scorecardresearch
 

Vastu Tips: किताबों का वास्तु कनेक्शन, इस दिशा में रखें बुकशेल्फ, मिलता है लाभ

किताबों से हमें लाभ मिले, इसके लिए ये जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि पुस्तकों का स्थान घर में क्या होना चाहिए. वास्तु के अनुसार पुस्तकों के लिए भी एक दिशा निर्धारित की गई है.

Advertisement
X
Vastu Tips Related to Books: वास्तु टिप्स
Vastu Tips Related to Books: वास्तु टिप्स

हमारे जीवन में ज्ञान एक ऐसी धरोहर है, जो कभी खत्म नहीं हो सकती. इसी ज्ञान को अर्जित करने में किताबें हमारा मार्गदर्शन करती हैं. इसलिए ये जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि पुस्तकों का स्थान घर में क्या होना चाहिए. वास्तु के अनुसार पुस्तकों के लिए भी एक दिशा निर्धारित की गई है.

Advertisement

> पढ़ाई में अच्छे नतीजों के लिए टेबल इस तरह हो कि विद्यार्थी पूर्व दिशा की तरफ मुख करके पढ़ें. पढ़ते समय विद्यार्थी की पीठ दरवाजे की तरफ न हो.

> स्टडी रूम ईशान और पूर्व के मध्य, उत्तर और वायव्य, पश्चिम और वायव्य कोण में होना चाहिए.

> स्टडी रूम में किताबें खुली हुई रैक में न हों. इससे भी नकारात्मक उर्जा उत्पन्न होती है. रैक में हमेशा दरवाजा लगा हो.

> बुक शेल्फ को डाइंग रूम में रखना अच्छा माना जाता है, वहीं इसे बेडरूम में रखने से परहेज करना चाहिए. यह आपके वैवाहिक रिश्तों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

> बुक शेल्फ को या जहां आपने किताबें रखी हैं वो जगह हमेशा साफ होनी चाहिए वहां धूल मिट्टी होने से अध्ययन में अवरोध पैदा होते हैं.

> स्टडी टेबल में एक अम्थ्येस्ट रॉक जरूर रखें.

> नैऋत्य दिशा और दक्षिण दिशा की तरफ कभी भी बच्चों का अध्ययन कक्ष नहीं बनना चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement