scorecardresearch
 

Vastu Tips: पर्स में भूलकर भी ना रखें ये चीजें, वास्तु के इन नियमों से वॉलेट में होगी पैसे की बचत

वास्तु (Vastu Shastra) के मुताबिक पैसों के अलावा कोई की अनावश्यक वस्तु पर्स या वॉलेट (Wallet) में रखना अशुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार पर्स या वॉलेट (Purse/wallet) में कभी भी चाबी नहीं रखनी चाहिए.

Advertisement
X
Vastu shastra related to Wallet/Purse: वास्तु शास्त्र
Vastu shastra related to Wallet/Purse: वास्तु शास्त्र

पुरुष और महिलाएं आमतौर पर अपने पर्स या वॉलेट में ही पैसे रखते हैं. कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति के पर्स में पैसे ही नही टिकते ही नहीं हैं. वास्तु शास्त्र (Vastu shastra) के अनुसार, पर्स (Purse) से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखकर धन-पैसे की बचत की जा सकती है. वास्तु के मुताबिक पैसों के अलावा कोई की अनावश्यक वस्तु पर्स या वॉलेट (Wallet) में रखना अशुभ माना जाता है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

  • वास्तु के मुताबिक पर्स या वॉलेट (wallet) में कभी भी चाबी नहीं रखनी चाहिए. माना जाता है कि चाबी रखने से आर्थिक हानि होने की संभावना होती है.
  • पर्स (Purse) में पैसों के साथ कागज जैसे बिल वगैरह को नहीं रखने चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से नेगेटिव एनर्जी (Negative Energy) बढ़ती है. इस स्थिति में आर्थिक नुकसान होता है.
  • वास्तु के अनुसार जब भी पर्स या वॉलेट में पैसे रखें तो ध्यान रहे कि सही ढंग से ही रखे हों. कभी भी नोटों को मोड़ तोड़कर नहीं रखना चाहिए.
  • वास्तु शास्त्र के मुताबिक, पूर्वजों की तस्वीर पर्स (Purse) में रखना शुभ नहीं माना जाता. पूर्वजों की तस्वीर पर्स में वॉलेट में रखने से धन-पैसे से संबंधित परेशानी की संभावना होती है.
  • किसी प्रकार का कर्ज और ब्याज देने वाली राशि पर्स में नहीं रखनी चाहिए अन्यथा धन हानि हो सकती है.
  • वॉलेट में चुटकी भर चावल रखने से धन की बचत होती है. साथ ही पैसे भी जल्दी खर्च नहीं होते.
  • मां लक्ष्मी की तस्वीर पर्स या वॉलेट में रखने से पैसे की कमी ना होने के साथ आर्थिक तंगी से निजात मिलती है.
  • वास्तु के अनुसार कटे या फटे हुए पर्स में पैसे नहीं रखने चाहिए. पर्स कटने या फटने पर तुरंत बदल लेना चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement