Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में हमेशा ऊर्जा को महत्व दिया जाता है. किसी भी जगह की ऊर्जा वहां रखी चीजों से पता चलती है. तो आइए आज बात करेंगे आपके घर में रखा फर्नीचर कैसा होना चाहिए.
• अगर लिविंग रूम या ड्रॉइंग रूम में बहुत ज्यादा फर्नीचर रखा है यानी सोफा सेट या टेबल तो वहां की ऊर्जा बंध जाती है और ऐसी जगह पर नकारात्मकता का अनुभव कर सकते हैं. ऐसे में परिवार में तनाव की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.
• घर के लिए फर्नीचर खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि फर्नीचर आपके घर में स्थान के अनुसार ही होना चाहिए.
• पीपल, बरगद की लकड़ी का फर्नीचर सही नहीं माना जाता है.
• फर्नीचर हमेशा शीशम, अशोक, सागवान, साल, अर्जुन या नीम की लकड़ी का बना हुआ ही शुभ माना जाता है.
• घर में फर्नीचर को ऐसे रखें ताकि उसका वजन उत्तर या पूर्व दिशा पर कम रहे और दक्षिण दिशा पर ज्यादा रहे.
• यदि आपको डाइनिंग टेबल खरीदनी है तो ध्यान रखें कि ये चौकोर हो.
• पंलग के सिरहाने की तरफ चित्रण अंकित कराते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आकृतियां अच्छी तथा शुभ होनी चाहिए.
• किसी हिंसक जानवर की आकृति जैसे सिंह, बाज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. अशुभ आकृतियां मन की वृत्ति को खराब करने के साथ ही साथ पारिवारिक जीवन को भी खराब कर देती है.