scorecardresearch
 

Vastu Tips: 2021 में इन उपायों से मिलेगी सुख-समृद्धि, होंगे मालामाल

हर व्यक्ति की चाहत होती है कि नया साल (New Year 2021) जीवन में सुख-समृद्धि, पारिवारिक खुशियां, मान-सम्मान और आर्थिक मजबूती लेकर आए. हम आपको कुछ खास वास्तु टिप्स (Vastu Tips) बता रहे हैं जिससे जीवन में सुख-शांति एवं मान-सम्मान में वृद्धि के साथ मालामाल बनने में मदद मिल सकती है.

Advertisement
X
Vastu Tips In Hindi, New Year 2021: वास्तु टिप्स
Vastu Tips In Hindi, New Year 2021: वास्तु टिप्स

हर व्यक्ति की चाहत होती है कि नया साल (New Year 2021) जीवन में सुख-समृद्धि, पारिवारिक खुशियां, मान-सम्मान और आर्थिक मजबूती लेकर आए. कई बार ऐसा होता है कि खूब मेहनत और लाख कोशिश करने के बाद भी धन-पैसे में बरकत नहीं होती और कमाए हुए धन की बचत नहीं हो पाती. इसके अलावा आर्थिक तौर पर काफी उतार-चढ़ाव यानी फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है.

ऐसे में हम आपको कुछ खास वास्तु टिप्स (Vastu Shastra Tips) बता रहे हैं जिससे जीवन में सुख-शांति एवं मान-सम्मान में वृद्धि के साथ मालामाल बनने में मदद मिल सकती है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

> अशोक के पेड़ की जड़ का एक छोटा-सा टुकड़ा निकाल कर घर के मंदिर या फिर घर के पूजा स्थल में रख दें. प्रतिदिन भगवान की पूजा के साथ इसकी भी पूजा करें. ऐसा करने से घर में कभी धन की कमी नहीं होती.

> पारिवारिक सुख-समृद्धि के लिए घर के वायव्य कोण (उत्तर-पश्चिम) में साफ जगह पर सुंदर से मिट्टी के बर्तन में कुछ सोने-चांदी के सिक्के लाल कपड़े में बांध कर रखें. साथ ही उस बर्तन को गेहूं या चावल से भर दें. ऐसा करने से घर में धन का प्रवाह लगातार बना रहता है. इसके अलावा धन का अपव्यय भी नहीं होता.

> परिवार की आर्थिक परेशानियों को दूर रखने के लिए अपने घर के ईशान कोण यानी पूर्व-उत्तर दिशा में किसी पात्र में नमक भरकर रखें. ध्यान रहे कि नमक साबुत हो और उसे हर महीने बदलते रहें.

Advertisement

> कुबेर देवता धन के स्वामी माने जाते हैं. इनकी मूर्ति घर के मंदिर की उत्तर दिशा में स्थापित करके प्रतिदिन पूजा करें. साथ ही कुबेर देवता का यंत्र तिजोरी में रखना भी लाभदायक होता है. इससे धन में वृद्धि होती है.


 

Advertisement
Advertisement