scorecardresearch
 

Pitru Paksha 2020: घर में पूर्वजों की तस्वीर लगाने से पहले जानें ये वास्तु टिप्स

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार पितरों की तस्वीरों को हमेशा घर के दक्षिण पश्चिम हिस्से में बने कमरों में लगाना चाहिए.

Advertisement
X
Vastu Tips For Pitru Paksha: वास्तु टिप्स
Vastu Tips For Pitru Paksha: वास्तु टिप्स

हिंदू धर्म के अनुसार पितृपक्ष में पितरों के श्राद्ध और तर्पण का विशेष महत्व होता है. ये वही समय होता है, जिसमें लोग अपने पितरों को याद करते हैं. पितरों के लिए तर्पण और पिंडदान करते हैं. पितृपक्ष 2 सितंबर से शुरू हो गए हैं, जो 17 सितंबर 2020 तक रहेंगे.

Advertisement

ऐसा कहा जाता है कि जो लोग पितरों का तर्पण या श्राद्ध नहीं करते उन्हें पितृदोष का सामना करना पड़ता है. वास्तु के अनुसार पितरों की तस्वीरों को लगाते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार पितरों की तस्वीरों को हमेशा घर के दक्षिण पश्चिम हिस्से के कमरों में लगाना चाहिए. पित्र पूजन के समय विशेष ध्यान यह रखें कि पितरों के लिए तर्पण दक्षिण की और चेहरा करके किया जाता है इसलिए पूजन के समय (पित्र पूजन) मृतक की फोटो भी दक्षिण की तरफ वाली दीवार पर हाई लगी होनी चाहिए.

पितरों की तस्वीर लगाते समय ध्यान रखें ये बातें...

> पूर्वजों के चित्र ब्रह्म अर्थात मध्य स्थान में कभी नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि इससे मान-सम्मान की हानि होती है. पश्चिम या दक्षिण में लगाने से संपत्ति की हानि होती है.

Advertisement

> कभी भी परिवार के मृत व्यक्तियों का चित्र देवी और देवताओं के साथ न लगाएं या ना रखें.


> घर में किसी भी पूर्वज की एक से अधिक तस्वीर नहीं रखनी चाहिए.


> पूर्वजों की तस्वीर ऐसे स्थान पर भी ना लगाएं जहां आते-जाते इन पर नजर जाए.


> पूर्वजों की तस्वीर को बैठक, शयनकक्ष और रसोई घर में भी नहीं लगाना जाहिए.


> पितरों की तस्वीर घर में सभी जगहों पर नहीं लगानी चाहिए. इसे शुभ नहीं माना जाता. इससे तनाव बना रहता है. 

 

Advertisement
Advertisement