scorecardresearch
 

Vastu Tips: ऐसी जमीन पर कभी ना बनाएं घर, जानें कैसी भूमि होती है शुभ

वास्तु (Vastu Shastra) के अनुसार घर बनाने से पहले ये देखनी जरूरी है कि जिस भूमि पर घर बना रहे हैं वो जमीन कितनी शुभ है. आइए वास्तु के अनुसार जानते हैं कि भूमि खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

Advertisement
X
Vastu Tips For Home: वास्तु टिप्स
Vastu Tips For Home: वास्तु टिप्स

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार घर बनाने के लिए जमीन या भूमि खरीदने से पहले उसकी बनावट और वातावरण संबंधित समीक्षा करना बेहतर माना जाता है. ऐसा करने से घर बनाने के बाद उसमें रहने वाले लोग कई प्रकार के वास्तु दोष एवं परेशानियों से बच सकते हैं. 

Advertisement

दरअसल, घर या मकान व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है. अपना खुद का घर बनाना अधिकतर सभी लोगों का सपना होता है. वास्तु के अनुसार घर बनाने से पहले ये देखनी जरूरी है कि जिस भूमि पर घर बना रहे हैं वो जमीन कितनी शुभ है. आइए वास्तु के अनुसार जानते हैं कि भूमि खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

जमीन की खुदाई में कपाल, हड्डी, कोयला या लोहा मिले तो जमीन को शुभ नहीं माना जाता. लेकिन ईंट, पत्थर या सिक्के निकलें तो भूमि शुभ एवं आर्थिक समृद्धि वाली मानी जाती है. वास्तु के अनुसार खुदाई में ईंट-पत्थर मिलें तो धनलाभ, तांबे के सिक्के आदि निकलें तो भूमि सुख-समृद्धि एवं संपन्नता वाली होती है.

  • यदि मिट्टी लाल रंग की हो तो वो किसी व्यापार के लिए अत्यंत शुभ होती है. काली मिट्टी वाली जमीन पर घर बनाना सभी के लिए शुभ होता है.
  • वास्तु के अनुसार प्लॉट के आस-पास न तो कोई पुराना कुआं होना चाहिए और न ही कोई खंडहर इमारत होनी चाहिए.
  • घर बनाने के लिए जमीन लेते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि मकान का मुंह दक्षिण दिशा में ना हो.
  • वास्तु के अनुसार उत्तर या पूर्व मुखी दिशा की ओर घर का द्वार होना अच्छा माना जाता है.
  • गड्ढो वाली जमीन पर निवास करने से जीवन में आर्थिक और मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ता है.
  • प्लॉट के दक्षिणी भाग में किसी भी तरह का जलस्त्रोत, जैसे नदी, तालाब, नाला या हेंडपंप नहीं होना चाहिए.
  • वास्तु के अनुसार जिस जमीन पर कांटेदार पेड़ हों तो उस जगह मकान का निर्माण नहीं करना चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement