scorecardresearch
 

Vastu Tips: गार्डन में ना लगाएं ये पेड़-पौधे, वास्तु के अनुसार ऐसे बनाएं घर का बगीचा

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) अनुसार हर एक चीज़ के रख-रखाव की एक दिशा निर्धारित होती है. घर का गार्डन यानी बगीचा (Garden) भी वास्तु के अनुसार होना चाहिए. वास्तु नियमों के आधार पर निर्मित बगीचे से न सिर्फ अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता है बल्कि जीवन में आर्थिक समृद्धि भी आती है. 

Advertisement
X
Garden Vastu Shastra Tips In Hindi: वास्तु टिप्स
Garden Vastu Shastra Tips In Hindi: वास्तु टिप्स

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार घर पर पेड़ पौधे लगाने से पॉजिटिव एनर्जी (Positive Energy) का संचार होता है. पेड़ लगाने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. वास्तु के अनुसार हर एक चीज़ के रख-रखाव की एक दिशा निर्धारित होती है. घर का गार्डन यानी बगीचा (Garden) भी वास्तु के अनुसार होना चाहिए.  

Advertisement

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में बनाए गए बगीचे का वास्तु भी व्यक्ति के जीवन को उसी तरह प्रभावित करता है जिस प्रकार कमरे के वास्तु का जीवन पर प्रभाव पड़ता है. वास्तु नियमों के आधार पर निर्मित बगीचे से न सिर्फ अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता है बल्कि जीवन में आर्थिक समृद्धि भी आती है. 

वास्तु के अनुसार घर में बगीचा बनाने के लिए उतर और पूर्व की दिशा सबसे शुभ मानी जाती है. दक्षिण और पश्चिम दिशाएं गार्डन के निर्माण के लिए सर्वोत्तम नहीं है, लेकिन यदि आपके पास कोई और विकल्प नहीं है तो गमलों में पौधे लगाए जा सकते हैं.


देखें: आजतक LIVE TV 
 

उत्तर दिशा में बना बगीचा करियर के लिए नए अवसर और समृद्धि प्रदान करता है. उत्तर दिशा में गार्डन में यदि तुलसी का पौधा लगाएं तो बेहद शुभ माना जाता है. उत्तर दिशा में बने गार्डन में छोटे-छोटे पौधे लगाने चाहिए जो कांटेदार ना हों. इस दिशा में बने गार्डन यानी बगीचे में कैक्टस का पौधा बिल्कुल भी नहीं लगाएं. अगर वॉटर फाउंटेन पसंद है तो उत्तर दिशा में लगा सकते हैं. 

Advertisement

यदि बगीचे में आप फलदार पौधे लगाना चाहते हैं तो उन्हें पूर्व दिशा में लगाएं. पूर्व दिशा फलदार पौधों के लिए बहुत शुभ मानी जाती है. इसके अलावा छोटे पौधों को गमले में लगा सकते हैं. लाल या गुलाबी रंग के गमलों को घर की दक्षिण पूर्व दिशा में या दक्षिण पश्चिम दिशा में लगा सकते हैं. पूर्व दिशा में भी उत्तर की तरह बड़े पौधे ना लगाएं. 

पश्चिम और दक्षिण दिशा में बड़े पेड़ लगाना आवश्यक है, लेकिन ये बड़े पेड़ घर की दीवारों के बिल्कुल करीब न हों. घर पश्चिम और दक्षिणमुखी होने की दशा में मुख्य द्वार की ओर बड़े-बड़े पेड़-पौधों समेत लताओं वाले पौधे लगाए जा सकते हैं.


 

Advertisement
Advertisement