scorecardresearch
 

Vastu Tips: गलत दिशा में सोकर न कर बैठें नुकसान! इन बातों का भी रखें ध्यान

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार सोते समय सिर और पैरों का सही दिशा में होना आवश्यक है. उत्तर या पश्‍चिम द‍िशा की ओर स‍िर करके सोने से निगेटिव‍िटी और स्‍ट्रेस बढ़ाता है. इसलिए हमेशा दक्षिण या पूर्व की ओर सिर करके ही सोना चाहिए. आइए जानते हैं सोने से जुड़े वास्तु टिप्स.

Advertisement
X
Vastu Shastra For Sleeping Direction
Vastu Shastra For Sleeping Direction

वास्तु शास्त्र (Vastu shastra) में दिशाओं का विशेष महत्व माना जाता है. सोते समय सिर और पैरों का सही दिशा में होना आवश्यक है. जिस प्रकार अच्छी सेहत के लिए पौष्ट‍िक आहार लिया जाता है, उसी तरफ नियमित दिनचर्या के लिए सही तरीके से नींद लेना भी जरूरी है.

Advertisement

कई लोग किसी भी दिशा में पैर और सिर करके सो जाते हैं, ऐसे में मानसिक परेशानी और अन्य नुकसान हो सकते हैं. आइए जानते हैं सोने से जुड़े वास्तु टिप्स.

देखें: आजतक LIVE TV

  • वास्तु के अनुसार उत्तर या पश्‍चिम द‍िशा की ओर स‍िर करके सोने से निगेटिव‍िटी और स्‍ट्रेस बढ़ाता है. इसलिए हमेशा दक्षिण या पूर्व की ओर सिर करके ही सोना चाहिए. 
  • जबकि अविवाहित लड़कियों को सोने के लिए उत्तर-पश्चिम की द‍िशा का चुनाव करना चाहिए. उन्‍हें भूल कर भी दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं सोना चाहिए. विवाह योग्य लड़के-लड़कियों के लिए उत्तर दिशा की ओर पैर करके सोना भी ठीक रहता है.
  • घर के वायव्य कोण में विवाहित महिलाओं को नहीं सोना चाहिए. इस दिशा में सोने से वो अलग घर बसाने का सपना देखने लगती हैं.
  • वास्तु के अनुसार कुंवारी कन्याओं को उत्तर-पश्चिम दिशा में सोना चाहिए, इससे विवाह का योग मजबूत होता है.
  • सुबह-शाम कपूर जलाकर सभी कमरों में दिखाने से घर की नकारात्मकता खत्म होती है. अग्नि कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में रोज शाम को कपूर जलाने से धन की वृद्धि होती है.
  • घर के अंदर सोने के स्थान पर प्लास्टिक के फूल व पेड़-पौधे ना रखें, इससे दरिद्रता आती है.
  • प्रत्येक पूर्णिमा के दिन घर की चौखट पर हल्दी से स्वास्तिक बनाना शुभ माना जाता है. 

 

Advertisement
Advertisement