scorecardresearch
 

Vastu Tips 2023: नए साल में नहीं देखना चाहते आर्थिक तंगी का मुंह तो घर ले आइए ये 5 चीजें

Vastu Tips 2023: हर कोई आस लगाए बैठा है कि आने वाला साल उनके जीवन में नई उम्मीदें और नई खुशियां लेकर आएगा. अगर आपके लिए साल 2022 कुछ खास नहीं रहा है और आप चाहते हैं कि आने वाला साल इससे बेहतर हो तो 2023 शुरू होते ही कुछ खास चीजों को घर ले आइए.

Advertisement
X
Vastu Tips 2023: नए साल में नहीं देखना चाहते आर्थिक तंगी का मुंह तो घर ले आइए ये 5 चीजें (Photo: getty Images)
Vastu Tips 2023: नए साल में नहीं देखना चाहते आर्थिक तंगी का मुंह तो घर ले आइए ये 5 चीजें (Photo: getty Images)

Vastu Tips 2023: साल 2023 शुरू होने में अब थोड़ा ही समय बाकी रह गया है. हर कोई आस लगाए बैठा है कि आने वाला साल उनके जीवन में नई उम्मीदें और नई खुशियां लेकर आएगा. अगर आपके लिए साल 2022 कुछ खास नहीं रहा है और आप चाहते हैं कि आने वाला साल इससे बेहतर हो तो 2023 शुरू होते ही कुछ खास चीजों को अपने घर ले आइए. यकीन मानिए इन लकी चीजों को घर लाने के बाद आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा.

Advertisement

काले घोड़े की नाल
वास्तु शास्त्र में काले घोड़े की नाल को बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसा कहते हैं कि इसके घर में रहने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव खत्म हो जाता है. जिस घर में घोड़े की नाल होती है, वहां हमेशा शनि देव की कृपा बनी रहती है. आप चाहें तो काले घोड़े की नाल को अपने घर के मुख्य द्वार पर टांग सकते हैं. आप इसे तिजोरी में या पैसों की जगह पर भी रख सकते हैं.

मिरर
नया साल शुरू होते ही अपने घर में एक मिरर यानी शीशा लेकर आ सकते हैं. अगर घर में वास्तु शास्त्र को ध्यान में रखते हुए शीशा लगाया जाए तो इंसान परेशानियों के बंधन से मुक्त हो सकता है. नए साल पर नया शीशा आपको नई खुशियों का दीदार कराएगा.

Advertisement

बांस का पौधा
नए साल के मौके पर आप बांस का पौधा भी घर लेकर आ सकते हैं. ऐसा कहते हैं कि इसे घर में रखने से सुख, समृद्धि और आरोग्य का वरदान प्राप्त होता है. ये पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा भी लेकर आता है. कुछ लोग इस पौधे को अपने ऑफिस की डेस्क पर भी रखते हैं. ऐसा कहते हैं कि इसे ऑफिस की टेबल पर रखने से उन्नति के रास्ते खुलते हैं.

लाफिंग बुद्धा
घर में लाफिंग बुद्धा रखने से सकारात्मकता, खुशहाली और समृद्धि आती है. लाफिंग बुद्धा को सुख, समृद्धि और सम्पन्नता का प्रतीक माना जाता है. इसकी कई तरह की मूर्तियां होती हैं. अगर आप घर की आर्थिक तंगी को दूर करना चाहते हैं तो नए साल पर पैसों की पोटली वाले लाफिंग बुद्धा को घर ले आइए.

सूर्य यंत्र
नए साल के मौके पर आप सूर्य यंत्र भी घर लेकर आ सकते हैं. सूर्य यंत्र को घर की पूर्व दिशा में स्थापना करने से सकारात्मक उर्जा का संचार होता है और नकारात्मक उर्जा के प्रवाह में कमी आती है. यह नौकरी और कारोबार के मामले में शुभ फल देता है. सूर्य यंत्र को मुख्य द्वार पर बाहर ऊपर की तरफ लगाना उत्तम माना जाता है.

 

Advertisement
Advertisement