scorecardresearch
 

Vastu Tips: घर की छत पर भूल से भी ना रखें ये सामान, रूठ जाती हैं मां लक्ष्मी

Vastu Tips: घर के अंदर तो हर कोई साफ सफाई रखता है लेकिन उन हिस्सों पर ध्यान नहीं देते हैं, जहां आवागमन कम होता है. जैसे बात करें घर की छत की. यहां ऐसा सामान रख दिया जाता है जिसका घर में प्रयोग नहीं होता है या फिर सीधे समझें तो कबाड़ जैसी चीजों को यहां रखकर लोग भूल जाते हैं. ज्योतिष के अनुसार घर की छत को भी साफ सुथरा रखना चाहिए. यहां कुछ चीजों का रखा जाना बेहद अशुभ माना जाता है.

Advertisement
X
घर की छत पर भूल से भी रखा ना छोड़ें ये सामान
घर की छत पर भूल से भी रखा ना छोड़ें ये सामान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घर की छत को हमेशा साफ सुथरा रखें
  • घर की छत पर बांस रखना होता है अशुभ

Vastu Tips For Home: वास्तु के अनुसार घर की छत पर अनपयोगी सामान रखने से नकारात्मक शिक्तियां हावी रहती हैं. इससे घर में रहने वाले सदस्यों के स्वास्थ्य पर ही बुरा असर नहीं पड़ता है, बल्कि धन की देवी मां लक्ष्मी भी रूठ जाती हैं और हमेशा धन हांनि होती रहती है. ज्योतिष के अनुसार घर की छत को भी साफ सुथरा रखना चाहिए. यहां कुछ चीजों का रखा जाना बेहद अशुभ माना जाता है. आइए बताते हैं कि घर की छत पर कौन सी चीजें नहीं रखनी हैं. 

Advertisement

घर की छत पर ना रखें ये सामान 
1. मटके, टूटे गमले - घर की छत पर लोग अक्सर मटके, टूटे-फूटे गमले रख देते हैं. ये अशुभ माने जाते हैं.
2. कबाड़ - घर की छत पर किसी भी प्रकार का कबाड़ भी ना रखें.
3. पत्ते - घर के आसपास पेड़ हैं तो उस पर पत्ते एकत्रित ना होने दें, उन्हें साफ करते रहना चाहिए.
4 . बांस - घर की छत पर बांस भी रखना अशुभ है.
5. झाड़ू  - घर की छत पर झाड़ू भी नहीं रखनी चाहिए.
6. रस्सी - घर की छत पर कपड़े सुखाने की रस्सी बांध दें, लेकिन किसी भी प्रकार की रस्सी या उसके बंच नहीं रखना चाहिए.
7. जंग लगा हुआ सामान - जंग लगा हुआ लोहे का कोई सामान घर की छत पर ना रखें.
8. लकड़ी का सामान - छत पर किसी भी प्रकार का बेकार लकड़ी का सामान ना रखें.
9. रद्दी - घर की छत पर अखबार या कॉपी किताब की रद्दी ना रखें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement