scorecardresearch
 

Vastu Tips: इस दिशा में भूलकर भी ना सोएं शादीशुदा महिलाएं, जीवन में आएगी ये बड़ी समस्या

Vastu Tips: क्या आप जानते हैं, वास्तु में सोने की दिशा को लेकर भी कुछ खास बातें बताई गई हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ खास दिशाओं में पैर करके सोने से इंसान का दुर्भाग्य प्रबल होता है और जीवन में दिक्कतें बढ़ने लगती हैं.

Advertisement
X
Vastu Tips: इस दिशा में भूलकर भी ना सोएं शादीशुदा महिलाएं, जीवन में आएंगी बड़ी समस्याएं (Photo: Getty Images)
Vastu Tips: इस दिशा में भूलकर भी ना सोएं शादीशुदा महिलाएं, जीवन में आएंगी बड़ी समस्याएं (Photo: Getty Images)

Married Women Sleeping Direction: वास्तु शास्त्र में घर में सामान के रख-रखाव और दिशाओं के महत्व को विस्तार से समझाया गया है. क्या आप जानते हैं, वास्तु में सोने की दिशा को लेकर भी कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं. वास्तु के अनुसार, कुछ खास दिशाओं में पैर करके सोने से इंसान का दुर्भाग्य प्रबल होता है और जीवन में परेशानियां बढ़ने लगती हैं. आइए आज आपको बताते हैं कि घर में वो कौन सी खास दिशाएं होती हैं, जहां लोगों को पैर करके सोने से बचना चाहिए.

Advertisement

सोते वक्त इस दिशा में ना करें पैर
वास्तु के अनुसार, हमें कभी भी दक्षिण दिशा की ओर पैर करके नहीं सोना चाहिए. इसे यमराज की दिशा माना जाता है. ऐसा कहते हैं कि इस दिशा में पैर करके सोने से यम देव नाराज हो जाते हैं जिसका असर हमारे स्वास्थ्य और उम्र दोनों पर पड़ सकता है. बुजुर्ग और अस्वस्थ लोगों को इस बात का विशेष ख्याल रखना चाहिए. दक्षिण दिशा में सिर करके सोना बहुत उत्तम माना जाता है.

इस दिशा में भी ना रखें पैर
यदि आप उत्तर दिशा की ओर पैर करके सोते हैं तो अपनी इस गलती को आज ही सुधार लीजिए. ये दिशा धन के स्वामी कुबेर की होती है. ऐसा कहते हैं कि इस दिशा में पैर करके सोने से उत्तर दिशा की धनात्मक तरंग प्रभावित होती है. इसका असर आपके आर्थिक जीवन पर पड़ता है. इस दिशा में पैर करके सोने से आपके आय-व्यय का संतुलन भी बिगड़ सकता है. इसलिए इस दिशा में पैर करके सोने से बचें.

Advertisement

कुंवारी लड़कियां इस दिशा में ना रखें पैर
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अविवाहित कन्याओं को दक्षिण-पश्चिम दिशा में पैर करके सोने से बचना चाहिए. कन्याओं के लिए इस दिशा में पैर करके सोना शुभ नहीं माना जाता है. हालांकि विवाह योग्य कन्याओं के लिए उत्तर की ओर पैर करके सोना शुभ होता है.

शादीशुदा महिलाएं इस दिशा में ना रखें पैर
ऐसी मान्यताएं हैं कि शादीशुदा महिलाओं को वायव्य कोण में नहीं सोना चाहिए. यह उत्तर और पश्चिम के बीच का स्थान होता है. ऐसा कहते हैं कि इस दिशा में सोने से महिलाएं अलग घर बसाने का सपना देखने लगती हैं.

 

Advertisement
Advertisement