scorecardresearch
 

Vastu Tips: घर के किस कमरे में होना चाहिए कौन सा रंग, लाइफ पर पड़ता है गहरा असर

घर बनवाते समय, इसके बनने के पहले से ही कहां कौन सा कलर करवाना है जैसी बातें शुरू हो जाती हैं. घर का सुंदर दिखना किसे नहीं पसंद होता और घर की सुंदरता बनाए रखना इसमें रहने वाले लोगों के हाथों में ही होता है.

Advertisement
X
Vastu Tips: घर के किस कमरे में होना चाहिए कौन सा रंग
Vastu Tips: घर के किस कमरे में होना चाहिए कौन सा रंग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घर की बाहरी और भीतरी सुंदरता मेहमानों को भी लुभाती है.
  • मास्टर बेडरूम का दोषमुक्त रहना बहुत जरूरी
  • कलर का सही चुनाव घर में सुख, शांति और सकारात्मक ऊर्जा लाता है

घर की बाहरी और भीतरी सुंदरता न केवल इसमें रहने वाले लोगों को ही नहीं बल्कि घर आए मेहमानों को भी लुभाती है. अगर आपको ऐसा लगता है कि घर की दीवारों पर पेंट सिर्फ सुंदरता के लिए किया जाता है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. पेंट करने के लिए रंगों का चुनाव बहुत सही होना चाहिए क्योंकि इसका असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. कलर के सही चुनाव से घर में सुख, शांति और सकारात्मक ऊर्जा आती है. तो आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार किस कमरे में कौन सा रंग करवाना होता है सही....

Advertisement

- घर में घुसते ही पहले ड्राइंग रूम आता है. ड्राइंग रूम का कलर सफेद, ऑफ-व्हाइट और हल्का पीला सही रहता है.
- बेडरूम में गुलाबी, हल्का नीला या हल्का हरा रंग करवाना चाहिए. इससे रिश्तों में मधुरता बनी रहती है. मास्टर बेडरूम का दोषमुक्त रहना बहुत जरूरी होता है.
- किचन में लाल या नारंगी रंग अच्छा माना जाता है. आप चाहें तो हरा रंग भी करवा सकते हैं.
- बाथरूम में भी सफेद रंग करवाना ही शुभ माना जाता है.
- पूजा वाले स्थान में पीला या हल्का नीला रंग अच्छा माना गया है. यहां नारंगी कलर भी अच्छा रहता है.
- घर की बाहरी दीवार का कलर सफेद, हल्का पीला होना चाहिए.  

 

Advertisement
Advertisement