scorecardresearch
 

Guru Chandal Yog 2023: गुरु राहु की युति से बनेगा बेहद अशुभ योग, इन राशियों को रहना होगा सावधान

Guru Chandal Yog 2023: ज्योतिष में नकारात्मक योग भी होते हैं और शुभ योग भी. सबसे बड़े नकारात्मक योगों में से एक योग 'गुरु-चांडाल' योग है. अगर कुंडली में राहु बृहस्पति एक साथ हों तो यह योग बन जाता है. दृष्टि से यह योग बिल्कुल नहीं बनता है. 22 अप्रैल को यह योग बनने जा रहा है. आइए जानते हैं कि इस अशुभ योग से किन राशियों को सावधान रहने की जरूरत है.

Advertisement
X
गुरु-चांडाल योग
गुरु-चांडाल योग

Guru Chandal Yog 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, समय समय पर ग्रहों की चाल में बदलाव होता है. ग्रहों की ये बदलती चाल बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है. लेकिन कुछ ग्रहों का गोचर बेहद फलदायी माना जाता है. उनमें से एक है देवगुरु बृहस्पति. बृहस्पति यानी कि गुरु बुद्धि, ज्ञान, धर्म आदि के स्वामी. जब जातक की कुंडली में गुरु नीच हो जाए तो व्यक्ति इन सब से विपरीत कर्म करने लगता है. वहीं राहु की वजह से इंसान अनैतिक कार्य, गैर कानूनी कार्य, जुआ, नशा, सट्टेबाजी की तरफ खिंचा चला जाता है. ऐसे में अगर किसी जातक की कुंडली में गुरु चांडाल योग बनता है तो राहु गुरु के प्रभाव को खत्म कर के जातक को पूरी तरह से अपने प्रभाव में कर लेता है. ऐसे में गुरु चांडाल योग जातक को हमेशा बुरे परिणाम ही देता है.

Advertisement

साल 2023 में कब बन रहा है गुरु चांडाल योग

इस साल 23 अप्रैल 2023, रविवार गुरु चांडाल योग बनने जा रहा है. इस दिन देवगुरु बृहस्पति मेष राशि में प्रवेश करेंगे. महाक्रोधी राहु ग्रह इस राशि में पहले से ही विराजमान होंगे और वह 30 अक्टूबर तक इस राशि में बना रहेगा. यानी कि अगले 06 महीने तक ये योग बना रहेगा जिसका असर देश दुनिया पर भी पड़ेगा. जिन जातकों की राशि में इस योग का निर्माण होगा. उन जातकों को भी अगले 6 महीने तक सावधान रहना होगा.

किन जातकों को सावधान रहना होगा

1. मेष

गुरु चांडाल योग का निर्माण मेष लग्न में ही हो रहा है. जिससे मेष राशि वालों थोड़े कष्टों को सहना पड़ सकता है. बाहरी संबंध में बिगाड़ने की संभावना हो सकती है. जो लोग राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए ये समय बहुत अच्छा है. सेहत का ख्याल रखना होगा. 

Advertisement

2. वृषभ

इस अवधि में निवेश से जुड़ा कोई भी कार्य न करें. आर्थिक स्थिति में गिरावट आ सकती है. पारिवारिक समस्याओं से जूझना पड़ेगा. सुख में कमी महसूस होगी.

3. मिथुन

अनावश्यक शत्रु मिथुन राशि वालों को हानि पहुंचा सकते हैं. भाई बहनों को सेहत से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. व्यवसाय और राजनीति से जुड़े व्यक्तियों के लिए ये समय थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है. 

4. कर्क

कर्क राशि के जातकों को धन से संबंधित परेशानी हो सकती है. वाणी पर संयम रखना होगा. शत्रु से परेशानी हो सकती है. भाग्य का सहयोग कम प्राप्त होगा. 

5. सिंह

बनते काम में रुकावट आ सकती है. भाइयों में टकराव हो सकता है. जिसके कारण मानसिक तनाव बढ़ेगा. सेहत में कमी महसूस हो सकती है. 

6. कन्या

बाहरी संबंधों में सावधानी रखनी होगी. इस समय यात्रा से सावधान रहें. परिवार में मनमुटाव बढ़ सकता है. वाद-विवाद से बचकर चलें. 

7. तुला

आय के साधनों में कमी महसूस होगी. बड़े भाइयों से मनमुटाव की संभावना रहेगी. अनैतिक कार्यों से धन आएगा. 

8. वृश्चिक

राजनीति के क्षेत्र में बाधा आ सकती है. व्यापार में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी मे परेशानी में आ सकती है.

9. धनु

Advertisement

भाग्य में कमी होगी. धर्म-कर्म में ज्यादा रुचि बढ़ेगी. पारिवारिक कष्ट हो सकता है.  

10. मकर

स्वास्थ्य का ध्यान रखें. बाहरी संबंधों में सावधानी रखें. पराक्रम में कमी आ सकती है. शत्रु से बाधा रह सकती है. 

11. कुंभ

दैनिक व्यवसाय पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ेगा. दोस्तों से मनमुटाव व वाद-विवाद की संभावना बढ़ सकती है. आय में कमी महसूस हो सकती है. शेयर मार्केट में हानि हो सकती है. 

12. मीन

शत्रुपक्ष में बाधा का सामना करना पड़ सकता है. कोर्ट कचहरी के मामलों में हार का सामना करना पड़ सकता हैं. माता पिता की सेहत का खास ख्याल रखना होगा. 

गुरु चांडाल योग में क्या उपाय करें?

1. गुरु चांडाल योग वाले व्यक्ति को रोज स्वयं से हल्दी और केसर का तिलक अपने माथे पर लगाना चाहिए. इससे गुरु प्रबल होते हैं.
2. जब भी कोई निर्णय लें तो अपने से बड़ों के फैसलों का सम्मान करें व उसे ध्यान से सुनें. खुद के लिए फैसलों पर भी विश्वास रखें.
3. नियमित रूप से भगवान गणेश और माता सरस्वती की पूजा-अर्चना करें.
4. नित्य प्रातः गायत्री मंत्र का हल्दी की माला से 108 बार जाप करें.  
5. पूरे हफ्ते भगवान भोलेनाथ को दूध चढ़ाएं.  

Advertisement
Advertisement