Vijaya Ekadashi 2022: फाल्गुन माह की एकादशी का विशेष धार्मिक महत्व है. इस एकादशी को विजया एकादशी कहते हैं. विजया एकादशी पर व्रत रखने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है. पंचांग के अनुसार एकादशी का व्रत आज 27 फरवरी दिन रविवार को है. आज के दिन कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से हर काम में सफलता मिलती ही और शत्रुओं का भी नाश होता है.
विजया एकादशी पूजा शुभ मुहूर्त
विजया एकादशी व्रत-27 फरवरी, 2022 दिन रविवार
विजया एकादशी पारणा मुहूर्त- 28 फरवरी, 2022 दिन सोमवार सुबह 06 बजकर 47 मिनट से 09 बजकर 06 मिनट तक.
विजया एकादशी पर आज करें ये 10 उपाय
1- भगवान श्रीराम और मां सीता की पूजा करें.
2- इस दिन की पूजा में भगवान विष्णु को 11 केले 11 लड्डू और लाल फूल चढ़ाएं.
3- तांबे के लोटे में गंगा जल, शुद्ध जल, 11 लाल मिर्च बीज डालें और सूर्य को अर्घ्य दें.
4- मनचाही नौकरी के लिए विजया एकादशी के दिन एक कलश पर आम के पत्ते रखकर इस पात्र को जौं से भर दें और इसके ऊपर दिया जलाएं. इसके बाद भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को एक 11 फूल 11 फल और मिठाई अर्पित करें.
5- क़र्ज़ समस्या से परेशान है तो विजया एकादशी के दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए पीपल के पेड़ की पूजा करें.
6- घर में सुख शांति के लिए एकादशी के दिन शाम के समय तुलसी के समक्ष गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं.
7- एकादशी की रात में जागरण करें और भगवान का भजन और ध्यान आदि करें. इससे आपके शत्रुओं का नाश होगा, वे चाहते हुए भी आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकेंगे.