विनायक चतुर्थी पर भगवान गणेश की उपासना करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की विनायक चतुर्थी इस बार कुछ विशेष संयोगों के साथ आई है. इस शुभ घड़ी में गणपति की पूजा करने का फल चार गुना ज्यादा हो सकता है. ज्योतिषियों का कहना है कि मंगलवार, 5 अप्रैल यानी आज विनायक चतुर्थी पर प्रीति-आयुष्मान योग, सर्वार्थसिद्धि योग, रवि योग और विशिष्ट योग बन रहा है.
विनायक चतुर्थी पर आज सुबह 7 बजकर 57 मिनट तक प्रीति योग था और उसके बाद आयुष्मान योग प्रारंभ हो गया है. इसके अलावा, शाम 4 बजकर 15 मिनट तक सर्वार्थसिद्धि योग भी रहेगा. इसी अवधि में रवि योग भी चलता रहेगा, जो एक दिन पहले करीब ढाई बजे लगा था और आज शाम 4 बजकर 51 मिनट तक रहेगा.
विनायक चतुर्थी पर 4 योगों का लाभ
विनायक चतुर्थी पर बन रहे चार विशिष्ट योग सुख-समृद्धि बढ़ाने वाले हैं. इन योगों के बीच भगवान गणेश और चंद्रमा का पूजन भी बहुत फलदायी रहने वाला है. इस दौरान गणपति के भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी और उन्हें सिद्धि, बुद्धि और समृद्धि का वरदान प्राप्त होगा.
कैसे करें भगवान गणेश की पूजा?
सुबह के समय जल्दी उठकर स्नान आदि करके लाल रंग के वस्त्र धारण करें और सूर्य भगवान को तांबे के लोटे से अर्घ्य दें. उसके बाद भगवान गणेश के मंदिर में एक जटा वाला नारियल और मोदक प्रसाद के रूप में लेकर जाएं. उन्हें गुलाब के फूल और दूर्वा अर्पण करें तथा ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का 27 बार जाप करें और धूप दीप अर्पण करें. दोपहर पूजन के समय अपने घर मे अपनी सामर्थ्य के अनुसार पीतल, तांबा, मिट्टी अथवा सोने या चांदी से निर्मित गणेश प्रतिमा स्थापित करें. संकल्प के बाद पूजन कर श्री गणेश की आरती करें और मोदक बच्चों के बाट दें.
धन प्राप्ति के लिए उपाय
गणेश चतुर्थी के दिन सुबह स्नान करके साफ कपड़े पहनकर गणेश जी की पूजा करें. भगवान गणेश को दूर्वा को बांधकर माला बनाकर अर्पित करें. साथ ही उन्हें शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं फिर "वक्रतुण्डाय हुं" मंत्र का 54 बार जाप करें. धन लाभ की प्रार्थना करें. थोड़ी देर बाद घी और गुड़ गाय को खिला दें या किसी निर्धन व्यक्ति को दें धन की समस्याएं दूर हो जाएंगी. ऐसा लगातार पांच विनायक चतुर्थी पर करें. ऐसा करने से आपका रुका हुआ धन जरूर मिलेगा.