scorecardresearch
 

Vivah Muhurat 2025: साल 2025 में खूब बजेंगी शादी की शहनाइयां, यहां से नोट करें विवाह मुहूर्त की पूरी लिस्ट

Vivah Muhurat 2025: हिंदू धर्म में किसी भी मांगलिक कार्य खासतौर पर विवाह के लिए शुभ मुहूर्त का विशेष महत्व माना गया है. ऐसे में शादी की बात होती है तो सबसे पहले शुभ मुहूर्त पर ही विचार किया जाता है. इस नए साल में शादियों के शुभ मुहूर्त की भरमार है. जनवरी से लेकर दिसंबर तक खूब शहनाइयां बजेंगी.

Advertisement
X
साल 2025 में ये रहेंगे विवाह के शुभ मुहूर्त
साल 2025 में ये रहेंगे विवाह के शुभ मुहूर्त

Vivah Shubh Muhurat 2025: हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्तों का बेहद विशेष महत्व बताया गया है. इन शुभ मुहूर्तों पर कई मांगलिक कार्य जैसे मुंडन, सगाई, नामकरण, गृह प्रवेश और विवाह किए जाते हैं. हर व्यक्ति के जीवन में विवाह वाला दिन बहुत ही खास होता है. विवाह एक ऐसा मांगलिक कार्य होता है जिसे सिर्फ शुभ मुहूर्त में करना अच्छा माना जाता है. इसलिए, शादी-विवाह जैसे शुभ कार्यों को करने के लिए खास मुहूर्त और तिथि निर्धारित की जाती है. ज्योतिषियों की मानें तो, इस बार नए साल 2025 में शादियों के शुभ मुहूर्त की भरमार है. इस साल जनवरी 2025 से लेकर दिसंबर 2025 तक खूब शहनाइयां बजेंगी. तो यहां देखें शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त की पूरी लिस्ट. 

Advertisement

साल 2025 में ये रहेंगे विवाह के शुभ मुहूर्त 

जनवरी 2025 में ये रहेंगे विवाह मुहूर्त

नए साल के पहले माह में 16 जनवरी, 17 जनवरी, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26 और 27 तारीख, ये सभी विवाह के लिए शुभ तिथियां रहने वाली हैं. 

फरवरी 2025 में ये रहेंगे विवाह मुहूर्त

फरवरी में 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23 और 25 तारीख, विवाह के लिए शुभ तिथियां रहने वाली हैं. 

मार्च 2025 में ये रहेंगे विवाह मुहूर्त

मार्च में 1, 2, 5, 6, 7 और 12 तारीख, ये सभी विवाह के लिए शुभ तिथियां रहने वाली हैं.

अप्रैल 2025 में ये रहेंगे विवाह मुहूर्त

अप्रैल में 14, 16, 18, 19, 20, 21, 29 और 30 तारीख, ये सभी विवाह के लिए शुभ तिथियां रहने वाली हैं.

Advertisement

मई 2025 में ये रहेंगे विवाह मुहूर्त

मई में 5, 6, 8, 9, 14, 16, 17, 18, 22, 23, 27 और 28 तारीख, ये सभी विवाह के लिए शुभ तिथियां रहने वाली हैं.

जून 2025 में ये रहेंगे विवाह मुहूर्त

जून में 2, 3, 4 तारीख, ये सभी विवाह के लिए शुभ तिथियां रहने वाली हैं.

नवंबर 2025 में ये रहेंगे विवाह मुहूर्त

नवंबर में 2, 3, 8, 12, 15, 16, 22, 23 और 25 तारीख, विवाह के बंधन में बंधने के लिए शुभ तिथियां मानी जा रही हैं. 

दिसंबर 2025 में ये रहेंगे विवाह मुहूर्त

दिसंबर में 4, 5, 6 तारीख विवाह के शुभ मानी जा रही हैं. 

इन महीनों में नहीं होगी शादी 

नए साल 2025 में चार महीने जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में विवाह नहीं होंगे. क्योंकि 6 जुलाई से 31 अक्टूबर तक श्रीहरि योग निद्रा में चले जाएंगे, जिसके कारण सभी मांगलिक कार्यों पर रोक जाती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement