scorecardresearch
 

Vrat Tyohar Full List of June 2023: गुरु प्रदोष व्रत के साथ जून की शुरुआत, देखें इस महीने के व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट

Vrat Tyohar Full List of June 2023: जून महीने की शुरुआत गुरु प्रदोष व्रत के साथ होगी. इसके बाद योगिनी एकादशी, जगन्नाथ यात्रा और देवशयनी एकादशी आएगी. देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं. श्री हरि के योग निद्रा में जाते ही शुभ और मांगलिक कार्यों पर पाबंदी लग जाएगी.

Advertisement
X
Vrat Tyohar Full List of June 2023: गुरु प्रदोष व्रत के साथ जून की शुरुआत, देखें इस माह के व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट
Vrat Tyohar Full List of June 2023: गुरु प्रदोष व्रत के साथ जून की शुरुआत, देखें इस माह के व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट

Vrat Tyohar Full List of June 2023: साल का छठा महीना जून शुरू होने वाला है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस महीने कई प्रमुख व्रत, त्योहार आने वाले हैं. महीने की शुरुआत गुरु प्रदोष व्रत के साथ होगी. इसके बाद योगिनी एकादशी, जगन्नाथ यात्रा और देवशयनी एकादशी आएगी. देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं. श्री हरि के योग निद्रा में जाते ही शुभ और मांगलिक कार्यों पर पाबंदी लग जाएगी. इसके बाद भगवान देवउठनी एकादशी पर योग निद्रा से बाहर आएंगे और शुभ व मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी. आइए अब जून में पड़ने वाले प्रमुख व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट देखते हैं.

Advertisement

जून के व्रत-त्योहारों की लिस्ट

1 जून, गुरुवार: गुरु प्रदोष व्रत
3 जून, शनिवार: ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत
4 जून, रविवार: ज्येष्ठ पूर्णिमा स्नान और दान
5 जून, सोमवार: आषाढ़ माह का प्रारंभ
7 जून, बुधवार: आषाढ़ संकष्टी चतुर्थी
10 जून, शनिवार: मासिक कालाष्टमी व्रत
14 जून, बुधवार: योगिनी एकादशी व्रत
15 जून, गुरुवार: गुरु प्रदोष व्रत, मिथुन संक्रांति
16 जून, शुक्रवार: आषाढ़ मासिक शिवरात्रि
17 जून, श​निवार: दर्श अमावस्या
18 जून, रविवार: आषाढ़ अमावस्या
20 जून, मंगलवार: जगन्नाथ रथ यात्रा
22 जून, बुधवार: आषाढ़ विनायक चतुर्थी
24 जून, शनिवार: स्कंद षष्ठी व्रत
26 जून, सोमवार: मासिक दुर्गाष्टमी
29 जून, गुरुवार: देवशयनी एकादशी, गौरी व्रत और चातुर्मास का प्रारंभ
30 जून, शुक्रवार: वासुदेव द्वादशी

देखें कब किस राशि में होगा गोचर 
बुधवार, 7 जून 2023 को बुध का वृषभ राशि में गोचर
गुरुवार, 15 जून 2023 को सूर्य का मिथुन राशि में गोचर
शनिवार, 17 जून 2023 को शनि की कुंभ राशि में वक्री चाल शुरू
सोमवार, 19 जून 2023 को बुध होंगे अस्त
शनिवार, 24 जून 2023 को बुध मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement