Weekly Rashifal: दिसंबर माह का नया शुरू होने जा रहा है. ये सप्ताह 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक रहने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो, यह सप्ताह बेहद खास रहने वाला है. इस सप्ताह मेष, कन्या, मकर और कुंभ में धन लाभ के योग बन रहे हैं. हालांकि कुछ राशि के जातकों को कठिनाई का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.
1. मेष- व्यापारियों के लिए यह सप्ताह बहुत ही लाभदायक रहने वाला है. आपका आर्थिक पक्ष मजबूत हो सकता है. वहीं नौकरीपेशा जातकों के सभी लंबित कार्य पूरे होंगे. सप्ताह के अंत में आपके पद प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. इस दौरान आप बचत पर अधिक ध्यान दे पाएंगे. पारिवारिक जीवन में खुशियों की बहार आएगी.
2. वृष- सप्ताह के शुरुआती दिन आपके लिए बहुत ही अच्छे रहने वाले हैं. आप अपने काम पर पूरा फोकस कर पाएंगे, साथ ही आपको परिवार के लिए भी पर्याप्त समय मिलेगा. व्यापार से जुड़े जातकों को सही नतीजे मिल सकते हैं. धन कमाने का अच्छा अवसर प्राप्त हो सकता है. साथ ही आपको रुके हुए धन की प्राप्ति भी होगी.
3. मिथुन- मिथुन राशि वालों को इस सप्ताह कुछ पारिवारिक समस्याओं से परेशान होना पड़ सकता है. इस सप्ताह किसी पुराने विवाद में फंस सकते हैं. अच्छा होगा वाणी पर संयम रखें, वाद-विवाद से दूर रहे हैं. इस सप्ताह भले ही आपको अपने सीनियर से मनचाहा सपोर्ट न मिल पाए लेकिन अपने ऊपर संयम रखना होगा.
4. कर्क- इस सप्ताह घर के माहौल में बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है. अगर आप अविवाहित हैं तो आपको मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति हो सकती है. व्यापारियों के लिए यह सप्ताह बहुत ही लाभदायक रहेगा. आर्थिक दृष्टिकोण से यह सप्ताह आपके लिए ठीक रहेगा. छोटी-छोटी बात को लेकर चिंता करने से बचें.
5. सिंह- इस सप्ताह सिंह राशि के जातकों को धन संबंधी दिक्कतें परेशान कर सकती हैं. कार्यक्षेत्र से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आपका वैवाहिक जीवन खुशनुमा बना रहेगा. हफ्ते के मध्य में स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता हो सकती है. फिर भाग्य का साथ मिलेगा. व्यर्थ का खर्च भी हो सकता है या किसी की बीमारी पर भी खर्च हो सकता है.
6. कन्या- इस सप्ताह धन लाभ के योग बने रहेंगे. व्यापार से सम्बंधित प्रयासों का परिणाम सफल हो सकता है. लाभ के द्वार खुले रहेंगे. सरकारी कार्यों में चल रही परेशानी समाप्त होगी. दौड़ भाग के कारण शरीर में थकावट हो सकती है. धार्मिक कार्यों में भाग ले सकते है. संतान की ओर से परेशानी रह सकती है.
7. तुला- इस सप्ताह नौकरीपेशा वर्ग को तरक्की मिल सकती है. नए लोगों से मुलाकात फायदेमंद हो सकती है. पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. नौकरी की तलाश में भटक रहे जातकों को अच्छा ऑफर मिल सकता है. रुका धन प्राप्त हो सकता है.
8. वृश्चिक- इस सप्ताह आय में वृद्धि के लिए नए विचार उत्पन्न हो सकते हैं. मन बहुत प्रसन्न रहेगा. नौकरी तथा व्यापार से सम्बंधित क्षेत्रों में लाभ और तरक्की के योग बने रहेंगे. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. किसी को अपशब्द न बोलें.
9. धनु- इस सप्ताह तनाव समाप्त होंगे. परिवार के साथ समय व्यतीत करेंगे. व्यापारिक लाभ प्राप्ति के योग बने रहेंगे. धन प्राप्ति के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत लोगो को लाभ मिलने की संभावना बन सकती है. नौकरी कर रहे जातकों को प्रमोशन मिलने के अच्छे संकेत हैं.
10. मकर- इस सप्ताह मकर राशि वालों को रुके कार्यों में प्रगति मिलेगी. नकारात्मक विचारों से दूर रहें. स्वास्थ्य में सुधार होने लगेगा. संतान के कार्यों से मन प्रसन्न रह सकता है. शत्रुओं पर हावी रह सकते हैं. रुका धन मिल सकता है.
11. कुंभ- इस सप्ताह पुरानी चल रही परेशानियों का अंत होगा. नौकरी कर रहे जातकों से उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. पारिवारिक जीवन अच्छा व्यतीत होगा. व्यापारिक यात्राओं में सफलता तथा लाभ हो सकता है. हफ्ते का अंत शुभ संकेत दे रहा है.
12. मीन- इस सप्ताह मीन राशि वालों को व्यापार में लाभ के योग बन रहे हैं. व्यर्थ के खर्चे से परेशान हो सकते हैं. संतान तथा स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी. नौकरी वर्ग के लोगों की उन्नति संभव है. किसी से मन मुटाव होने की संभावना हो सकती है.