scorecardresearch
 

Weekly Rashifal: अप्रैल का चौथा सप्ताह आज से शुरू, इन 4 राशियों को होगा आर्थिक लाभ

Weekly Rashifal: अप्रैल का चौथा सप्ताह आज से शुरू होने जा रहा है. ये सप्ताह 22 अप्रैल से 28 अप्रैल तक रहने वाला है. इस सप्ताह में कई राशियों को आर्थिक लाभ होगा और कुछ राशियों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए आने वाला ये नया सप्ताह कैसा रहने वाला है. 

Advertisement
X
साप्ताहिक राशिफल
साप्ताहिक राशिफल

Weekly Rashifal: अप्रैल का चौथा सप्ताह आज से शुरू होने जा रहा है. ये सप्ताह 22 अप्रैल से 28 अप्रैल तक रहने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो, यह सप्ताह बेहद खास रहेगा क्योंकि इस सप्ताह की शुरुआत हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा जैसे त्योहारों से होने वाली है. इस सप्ताह वृष, मेष, मकर और मीन में धन लाभ के योग बन रहे हैं. हालांकि कुछ राशि के जातकों को कठिनाई का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है. 

Advertisement

1. मेष- मेष राशि वाले जातकों को इस सप्ताह अपने परिवार वालों का सहयोग मिलेगा. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. बिजनेस में कामयाबी मिलेगी. धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. 

2. वृष- यह सप्ताह वृषभ राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. बिजनेस में कामयाबी मिलेगी. सरकारी क्षेत्रों से भी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. नौकरी में तरक्की के अवसर मिलेंगे. 

3. मिथुन- यह सप्ताह आर्थिक स्थिति के लिए बेहतर रहने वाला है. आपको नए-नए कांटेक्ट मिलेंगे, जिससे आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में कामयाब होंगे. परिवार वालों का साथ प्राप्त होगा.  

4. कर्क- इस सप्ताह कर्क वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. आय में बढ़ोतरी होगी. निवेश भी कर सकते हैं. बिजनेस कर रहे जातकों को मनचाहा लाभ प्राप्त होगा. नौकरी कर रहे जातक खुश नजर आएंगे. 

Advertisement

5. सिंह- सिंह वाले इस सप्ताह आर्थिक तौर पर उतार-चढ़ाव पाएंगे. अच्छी इनकम प्राप्त कर पाएंगे. व्यवसाय के लिए समय अच्छा है, अपने बिजनेस को नई दिशा में आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा. नौकरी पेशा लोगों को अच्छे पद की प्राप्ति में सफलता मिल सकती है. 

6. कन्या- कन्या राशि वाले जातकों को जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. पैतृक संपत्ति से धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. सेहत आपकी पहले से बेहतर रहेगी. आर्थिक स्थिति आपकी ठीक-ठाक रहने वाली है. नौकरी में तरक्की के अवसर मिलेंगे. आय में बढ़ोतरी होगी.

7. तुला- तुला वालों के लिए यह सप्ताह बहुत ही अच्छा रहने वाला है. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. बिजनेस आगे बढ़ेगा. सफलता प्राप्त होगी. आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. 

8. वृश्चिक- इस सप्ताह वृश्चिक वालों के जीवन में खुशियां आएंगी. अनजान व्यक्ति की बातों में न आएं. पैतृक संपत्ति से धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. आर्थिक स्थिति आपकी अच्छी रहेगी. आपके काफी खर्चे बढ़ेंगे लेकिन आपकी आय में भी बढ़ोतरी होगी. 

9. धनु- धनु वालों के लिए ये सप्ताह उतार चढ़ाव भरा रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. धन आगमन के संकेत हैं. बिजनेस कर रहे जातकों को थोड़ा सा संभल कर चलना होगा. किसी भी झगड़े में न पड़ें. 

Advertisement

10. मकर- इस सप्ताह मकर वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी हो सकती है. आय के नए-नए अवसर प्राप्त होंगे, जिनसे लाभ कमा कर आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएंगे. 

11. कुंभ- इस सप्ताह कुंभ वालों के जीवन में खुशियों का संचार होगा. आर्थिक स्थिति ठीक ठाक रहेगी. जो पहले निवेश किया हुआ है, तो उसका पूरा लाभ मिलेगा. 

12. मीन-  आर्थिक तौर पर यह सप्ताह खर्चों से भरा रहेगा. इनकम अच्छी रहेगी, जिसकी वजह से आपको कोई परेशानी नहीं होगी. बिजनेस करने वाले लोगों को अच्छा लाभ प्राप्त होगा. सेहत में आपकी पहले से सुधार होगा.  

Live TV

Advertisement
Advertisement