scorecardresearch
 

Weekly Rashifal February 2023: सूर्य गोचर के साथ नए सप्ताह की शुरुआत, 5 राशियों को होगा अचानक धन लाभ

फरवरी का नया सप्ताह सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ शुरू होगा. इस दिन ग्रहों के राजा सूर्य भी मकर से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में ये सप्ताह पांच राशियों की किस्मत चमकाने वाला है. इस सप्ताह वृष, मिथुन, सिंह, वृश्चिक और कुंभ राशि के जातकों को अचानक धन लाभ हो सकता है.

Advertisement
X
Weekly Rashifal February 2013: सूर्य गोचर के साथ नए सप्ताह की शुरुआत, 5 राशियों को होगा अचानक धन लाभ
Weekly Rashifal February 2013: सूर्य गोचर के साथ नए सप्ताह की शुरुआत, 5 राशियों को होगा अचानक धन लाभ

Weekly Rashifal: फरवरी का नया सप्ताह (13 फरवरी से 19 फरवरी तक) शुरू होने वाला है. ये नया सप्ताह सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ शुरू होगा. इस दिन ग्रहों के राजा सूर्य भी मकर से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में ये सप्ताह पांच राशियों की किस्मत चमकाने वाला है. इस नए सप्ताह में वृष, मिथुन, सिंह, वृश्चिक और कुंभ राशि के जातकों को अचानक धन लाभ हो सकता है. आइए जानते हैं नए सप्ताह का राशिफल.

Advertisement

मेष- इस सप्ताह आपको आर्थिक परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है. इसलिए आपके लिए बेहतर रहेगा कि आप बजट बनाकर चलें. आपको अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक किसी प्रकार का कोई अच्छा उपहार भी मिल सकता है. शिक्षा के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए उत्तम रहने वाला है.

वृष- इस सप्ताह आपको अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा. घर पर अचानक मेहमानों का आगमन परिवारिक माहौल में सकरात्मकता लेकर आएगा. काम और अतरिक्त जिम्मेदारियों के चलते आप इस सप्ताह थोड़े से तनावपूर्ण होंगे. यदि आप उच्च शिक्षा के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको इस समयावधि में मेहनत करनी होगी.

मिथुन- आर्थिक स्थिति काफी हद तक मजबूत रहेगी. आय के स्रोत बढ़ेंगे. खर्चे पर नियंत्रण रहेगा.  करियर में उन्नति करने का कोई शुभ अवसर मिलने के योग बनते दिख रहे हैं.  घर का माहौल भी खुशनुमा रहने वाला है. सेहत के प्रति लापरवाही बिल्कुल न बरतें. आपको अपनी मेहनत अनुसार परीक्षा में अंक प्राप्त होंगे.

Advertisement

कर्क- इस सप्ताह किसी भी काम में बेवजह की जल्दबाजी न दिखाएं. धैर्य से काम लें. किसी भी निवेश में अपना धन लगाने से पहले शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लें. इस सप्ताह करियर में पदोन्नति करने के कई शुभ अवसर के योग बनते दिख रहे हैं.  समय आपके लिए कोई शुभ समाचार लेकर आएगा

सिंह- इस सप्ताह आपको अपना धन संचय करने में मदद मिलेगी. आप अपने कुछ धन को अपने भविष्य के लिए किसी बैंक बैलेंस के रूप में जोड़ सकते हैं. जिन भी छात्रों को शिकायत थी कि उनका ध्यान शिक्षा से जल्दी ही भ्रमित हो जाता है, ये सप्ताह उन सभी छात्रों के लिए विशेष शुभ रहने वाला है. आपकी एकाग्रता बेहतर होने वाली है.

कन्या- इस सप्ताह आपके खर्चों में वृद्धि होगी. याद रहे कि आप जो भी धन खर्च कर रहे हैं, वो सिर्फ जरूरी चीजों की खरीदारी के लिए ही हो. आप अपने घरवालों या साथी की मदद से अपने खर्चों पर काबू रखने की कोशिश कर सकते हैं. स्वास्थ्य का भी विशेष ख्याल रखना होगा.

तुला- आर्थिक मोर्चे पर नया सप्ताह आपकी राशि के लिए अच्छा होने की संभावना है. ग्रहों की चाल आपकी आय को बढ़ाने. संचित धन में जोड़ने के लिए और अनेकों अवसर प्रदान करने का कार्य करेगी. कार्यक्षेत्र पर उन्नति करने के कई अवसर मिलेंगे. आपकी माता की सेहत इस सप्ताह बहुत अच्छी रहेगी.

Advertisement

वृश्चिक- इस सप्ताह आप कई स्रोतों से पैसा कमाने में पूरी तरह से कामयाब होंगे. इस दौरान आप अपने रिश्तेदारों को भी आर्थिक मदद दे सकते हैं. हालांकि उधारी में दिया रुपया आपको बड़ी मुश्किल से मिलेगा. इसलिए सोच-समझकर ही किसी को पैसा उधार दें. किसी यात्रा से धन प्राप्ति होने की संभावना बन रही है.

धनु- इस सप्ताह आर्थिक लेन-देन बिल्कुल न करें. थोड़े से पैसों के लालच में शॉर्टकट तरीका बिल्कुल न अपनाएं. यदि आप शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं तो आपको सफलता प्राप्ति के कई मौके मिलेंगे. इस दौरान वाद-विवाद में पड़ने से बचें. सेहत का भी विशेष ख्याल रखें.

मकर- ये सप्ताह आपको आपको धन हानि करा सकता है. आपको रुपये-पैसे का नुकसान हो सकता है. खर्चे बढ़ सकते हैं और आय के स्रोत प्रभावित हो सकते हैं. हालांकि शिक्षा के लिहाज से समय अनूकूल नजर आ ज रहा है. जो लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं, उन्हें इस सप्ताह सफलता मिल सकती है.

कुंभ- इस सप्ताह जिस पूर्व के निवेश से आप सभी आशाएं खो चुके थे, वहां से आपको अच्छा धन लाभ मिल सकता है. आप कोई नया वाहन खरीद सकते हैं. आपका अधूरा सपना भी पूरा हो सकेगा। परंतु किसी भी चीज की खरीदारी के दौरान आपको घर के बड़ों से इस बारे में बातचीत करने की जरूरत होगी. कार्यस्थल पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement

मीन- इस सप्ताह सेहत में गिरावट आने के साथ-साथ कुछ कमजोरी से दो-चार होना पड़ सकता है. नौकरीपेशा या कारोबारी, दोनों को लापरवाही आर्थिक नुकसान करा सकती है. इसलिए जल्दबाजी में कुछ भी गलती करने से बचें. कार्यस्थल पर सहकर्मियों से अनबन हो सकती है.

 

Advertisement
Advertisement