Weekly Tarot Rashifal: जुलाई माह का दूसरा सप्ताह टैरो कार्ड्स के अनुसार, वृषभ, मिथुन, कन्या, धनु, कुंभ और मीन के लिए फलदायी रहेगा. इस नए सप्ताह की शुरुआत सावन के पहले सोमवार व्रत से होने जा रही है. ये सप्ताह 10 जुलाई से 16 जुलाई तक रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस नए सप्ताह की शुरुआत में कुछ राशियों को लाभ हो सकता है और कुछ राशियों को हानि. आइए ज्योतिर्विद दिशा भटनागर जी जानते हैं कि टैरो कार्ड के मुताबिक आपकी राशि के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.
1). मेष (Aries)- ये सप्ताह आपके लिए ईश्वर के आशीर्वाद से भरपूर रह सकता है. आपकी रचनात्मकता अब लोगों में आपकी श्रेष्ठता साबित कर सकती है. कोई ऐसी इच्छा जो काफी समय से मन में है, वो पूरी हो सकती है.
उपाय : अपने विचारों पर ध्यान दें. सोच को सकारात्मक रखें.
2)वृषभ (Taurus)- ये सप्ताह आपके लिए उन्नति और आर्थिक मजबूती दोनों का आशीर्वाद लेकर आ सकता है. आपके कार्य क्षेत्र एवं घर परिवार में खुशनुमा वातावरण रह सकता है. संतान से संबंधित शुभ समाचार मिल सकते हैं. मन में शांति और ईश्वर के लिए श्रद्धा भाव रहेगा.
उपाय: सही समय आने पर सब कुछ उत्तम होगा. व्यर्थ की चिंता न करें.
3). मिथुन ( Gemini)- यह सप्ताह आपके लिए प्यार से भरपूर रहेगा. किसी नए प्यार भरे रिश्ते की शुरुआत हो सकती है. कार्य क्षेत्र में आपकी क्षमता लोगों के सामने आ सकती है. किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है.
उपाय: नए रिश्तों की शुरुआत विश्वास से करें. अपनी कार्य क्षमता पर संदेह न करें.
4). कर्क ( Cancer)- ये सप्ताह आपके लिए ईश्वर का आशीर्वाद लेकर आ सकता है. आपके घर में आध्यात्मिक वातावरण बन सकता है. आप अपनी योग्यता के बल पर लोगों के बीच अपनी जगह बना सकते हैं.
उपाय: किसी जरूरतमंद की मदद कीजिए. मन को आत्मिक खुशी मिलेगी.
5). सिंह (Leo)- आने वाले समय में किसी नए कार्य को करने की सोच रहे हैं, तो समय बहुत ही उत्तम योग लेकर आ सकता है. परिवार में खुशनुमा वातावरण रह सकता है. यदि किसी पारिवारिक समस्या से परेशान थे, तो उसका समाधान मिल सकता है.
उपाय: अपनी प्राथमिकता तय करें. अपनी योग्यता पर संदेह न करें.
6). कन्या(Virgo)- सप्ताह आपके लिए मिश्रित फलदायक रह सकता है. अतीत की वो यादें जिनसे आप दूर जाना चाहते थे, उनसे दूर जाना संभव हो सकता है. मन में शांति रहेगी. आर्थिक स्थिति अच्छी रह सकती है. स्थान परिवर्तन की सोच सकते हैं.
उपाय : ईश्वर का आभार व्यक्त कीजिए, इस अच्छी जिंदगी के लिए.
7). तुला ( Libra)- ये सप्ताह आपको सावधान रहने की सलाह लेकर आ रहा है. आपका कोई नजदीकी व्यक्ति आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है. आपका मदद करने वाला स्वभाव आपको लोगों के बीच लोकप्रिय कर सकता है.
उपाय: आँखें मूंद कर किसी पर भरोसा न करें,चाहे वह कोई खास ही क्यों न हो.
8). वृश्चिक (Scorpio)- ये सप्ताह मौज मस्ती से भरपूर रह सकता है. दोस्तों या परिजनों के साथ उत्साहपूर्वक समय बिताने का अवसर आ सकता है. किसी कठिन परिस्थिति का अंत हो सकता है. ईश्वर के प्रति मन में भक्ति भाव बना रह सकता है.
उपाय: ईश्वर की पूजा अर्चना कीजिए और उनसे अच्छे भविष्य की कामना कीजिए.
9). धनु (Sagittarius)- यह सप्ताह मिश्रित फलदायक रह सकता है. कार्य क्षेत्र में आप अपनी रचनात्मकता से अपनी अलग पहचान बना सकते हैं. कार्य की अधिकता रह सकती है, पर मन में प्रसन्नता रह सकती है. किसी समस्या का अंत हो सकता है.
उपाय: अपने विचारों को सकारात्मक सोच दीजिए,और ध्यान कीजिए.
10). मकर ( Capricorn)- सप्ताह सतर्कता पूर्ण रहने वाला है.आपकी किसी चीज के चोरी होने की संभावना बन सकती है. किसी इच्छा के पूरी होने का सही समय आता नजर आ रहा है जिससे मन प्रफुल्लित रहेगा.
उपाय: अपने भविष्य की योजनाओं को लोगों के साथ सोच समझकर साझा करें.
11). कुंभ( Aquarius)- सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है.आप अपने अंदर ताकत और सकारात्मकता महसूस कर सकते है. आपके कार्यों को सभी तरफ से सराहना मिल सकती है. परिवार में धार्मिक वातावरण बन सकता है.
उपाय: आत्म चिंतन कीजिए, सभी समस्याओं का समाधान आपके भीतर ही है.
12). मीन ( Pisces)- सप्ताह प्रसन्नता लेकर आ सकता है. कोई शुभ समाचार आपको जल्द ही मिल सकता है. आपके प्रियजनों से आपके संबंध ओर बेहतर और मधुर हो सकते हैं. घर में ईश्वर भक्ति का वातावरण रह सकता है.
उपाय: अपने सुखद भविष्य की कामना करते हुए ईश्वर का आभार व्यक्त कीजिए.