Weekly Tarot Rashifal: ज्योतिषियों के मुताबिक, अक्टूबर माह का तीसरा सप्ताह बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. क्योंकि इस नए सप्ताह की शुरुआत ही नवरात्रि से होने जा रही है. ये सप्ताह 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक रहेगा. टैरो कार्ड्स के अनुसार मेष, कर्क, कन्या, तुला और मकर के लिए यह सप्ताह लाभकारी रहने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस नए सप्ताह की शुरुआत में कुछ राशियों को लाभ हो सकता है और कुछ राशियों को हानि. आइए ज्योतिर्विद दिशा भटनागर जी जानते हैं कि टैरो कार्ड के मुताबिक आपकी राशि के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.
1). मेष (Aries):-
Cards: The High Priestess,Page of wands
आने वाला समय आपके जीवन को प्रभावित कर सकता है. कोई ऐसा रहस्य जिससे आप परिचित नहीं है या आपका कोई ऐसा रहस्य जिसे आप लोगों के सामने नहीं लाने देना चाहते, वो उजागर हो सकता है. आपको नौकरी या पढ़ाई में पदोन्नति प्राप्त होगी. किसी नयी जगह पर स्थानांतरण हो सकता है. आपका मन अध्यात्म की तरफ आकर्षित हो सकता है. भागदौड़ की जिंदगी से मन अब सुकून की तलाश में जाएगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. घर परिवार में भी सुख शांति रहेगी. आर्थिक स्थिति भी अच्छी रह सकती है.
सलाह: जब सब कुछ अच्छा चल रहा हो, तो ईश्वर का शुक्रिया जरूर करना चाहिए.
2). वृषभ (Taurus):-
Cards: Ace of swords,King of Pentacles
आने वाला सप्ताह आपके लिए कुछ चुनौतियां ला सकता है. यह आपके कार्यक्षेत्र या पारिवारिक जीवन दोनों में से किसी में भी हो सकती है. आपका आत्मविश्वास और काबिलियत आपको हर चुनौती से बाहर निकाल सकता है. इस समय धैर्य और समझदारी से सभी निर्णय लें. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो सकती है. कार्य क्षेत्र में आप सफल हो सकते है. संतान संबंधी कोई भी परेशानी हो, उससे छुटकारा मिलेगा.
सलाह: हर परेशानी या चुनौती आपको पहले से और बेहतर और समझदार बनाती है.
3). मिथुन (Gemini):-
Cards: Eight of Wands,Eight of swords
वर्तमान समय आपके लिए कठिनाइयों से घिरा हुआ है. आप खुद को चारों तरफ से परेशानियों से घिरा हुआ महसूस कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि चारों तरफ सिर्फ घना अंधेरा है. धैर्य और संयम रखकर आप सभी स्थितियों को अपने पक्ष में कर सकते हैं. कोई शुभ समाचार तेज गति से आपकी तरफ आता हुआ नजर आ रहा है. आप जल्द ही सफलता का मजा लेंगे. घर परिवार का वातावरण धार्मिक हो सकता है. स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
सलाह: जीवन में अच्छा और बुरा दोनों वक्त आते हैं. और कोई भी परिस्थिति चाहे अच्छी हो या बुरी, समय आने पर बदल जाती है.
4). कर्क (Cancer):-
Cards: Judgement,Three of wands
आने वाला समय आपके लिए सफलता का पैगाम लेकर आ रहा है. आपको जल्द ही सफलता प्राप्त होगी. साथ ही आप कोई नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. ईश्वर आपको भौतिक सुख सुविधा का आशीर्वाद दे रहे हैं. धैर्य और विश्वास से आपको तरक्की प्राप्त हो सकती है. हो सकता है आपको थोड़ी परेशानी महसूस हो, पर भरोसा रखिए, परिवर्तन आपको लाभ देगा.
सलाह: परिवर्तन परेशानी जरूर दे सकता है. पर हमारा बुरा ही हो यह जरूरी नहीं है.
5).सिंह (Leo):-
Cards: Three of Cups,Knight of swords
आने वाला समय आपके लिए आर या पार इस स्थिति को लेकर आ रहा है. इस समय में आप जीवन के किसी भी क्षेत्र के निर्णय ले सकते हैं. आपका जो भी निर्णय होगा वो आपके लिए अच्छा ही साबित होगा. आप जल्द मित्रों और परिजनों के साथ उत्सव मना सकते हैं. आप खुद को हर कठिन परिस्थिति से साहसपूर्ण बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. आप अपने विचारों को दूसरों के सामने रखकर खुद को सलाम बनाते नजर आ रहे हैं.
सलाह: हमारी बोली हमेशा ऐसी होना चाहिए जिससे लोग प्रसन्न हो, न की हमें बुरा समझे.
6). कन्या (Virgo):-
Cards: page of Pentacles, Knight of wands
आने वाला सप्ताह आपके परिश्रम का फल लेकर आ सकता है. आपकी निष्ठा और कठिन परिश्रम आपको सफल बनाएगा. कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ लोगों के सामने आपके कार्य की बहुत प्रशंसा होगी. परिवार में आपका रुतबा बढ़ेगा. संतान संबंधी कोई शुभ समाचार मिल सकता है. परिवार में मांगलिक कार्य के अवसर बन रहे हैं. आर्थिक दृष्टि से भी आप सुदृढ़ रहेंगे. आपके व्यक्तित्व की प्रशंसा होगी. आप प्रफुल्लित और उत्साहित रहेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
सलाह: माता पिता जैसे भी हो, आपके पूज्य हैं. उनकी परवाह कीजिए और उनके साथ अच्छा व्यवहार कीजिए.
7). तुला (Libra):-
Cards: Ten of Cups,Temparence
आने वाला समय आपके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आ रहा है. आपकी कोई लंबे समय से चली आ रही इच्छा पूरी हो सकती है. यदि आप अपना व्यवसाय, नौकरी या घर बदलना चाहते थे तो अब वो संभव हो सकता है. यह समय आपके लिए बहुत ही शुभ साबित होगा. आप और आपके परिजन किसी भी तरह की आपदा से सुरक्षित हैं, ऐसा ईश्वर आपको आशीर्वाद दे रहे हैं. आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी. संतान संबंधी कोई शुभ समाचार मिल सकता है. मन में सकारात्मक विचार रहेंगे. परिजनों के बीच आपसी सहयोग बना रहेगा.
सलाह: धैर्य के साथ सभी चीजों पर विजय प्राप्त की जा सकती है. जल्दबाजी से कार्य ज्यादा खराब हो सकते हैं.
8). वृश्चिक (Scorpio):-
Cards: king of wands,knight of Cups
वर्तमान समय आपका कैसा भी हो, पर जल्द ही आने वाला समय आपको लाभ दिला सकता है. आपके जीवन में किसी ऐसे व्यक्ति का आगमन हो सकता है जो आपको सफलता तक ले जाए. यदि आप सिंगल है तो आने वाला व्यक्ति आपके लिए प्रेम के साथ तरक्की का उपहार ला सकता है. आप जिस भी कार्य को करने की सोचेंगे वही दुगुनी सफलता लेकर आएगा. नए कार्य की शुरुआत भी हो सकती है. घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है. आपकी मेहनत और निष्ठा अब आपको सफलता के ऊंचे मुकाम तक लेकर जाएगी.
सलाह: आपका जीवन खुशियों से भरा है तो किसी ऐसे के जीवन में भी खुशी लाइए, जो परेशान हो. मदद चाहने वाले की मदद जरूर कीजिए.
9). धनु ( Sagittarius):-
Cards: Four of Wands,six of swords
आपको जल्द ही एक जीवन साथी मिल सकता है. आपको ईश्वर भौतिक सुख सुविधा और खूबसूरती का आशीर्वाद दे रहे हैं. किसी भी स्थिति की वजह से आपका स्थान परिवर्तन का योग बनता नजर आ रहा है. ये परिवर्तन आपके जीवन की बेहतरी के लिए लाभदायक साबित होगा. घर में मांगलिक कार्य होता नजर आ रहा है. विचारों में सकारात्मकता दिखाई देगी. मन प्रफुल्लित और उत्साहित रहेगा. सब कुछ बेहतर होता नजर आ रहा है. मन में ईश्वर के प्रति भक्ति भाव बढेगा.
सलाह: आपके विचार आपके जीवन को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य करते हैं. इसलिए विचारों का सकारात्मक होना आपको सफल बनाएगा.
10). मकर (Capricorn):-
Cards: Queen of Pentacles,The Empress
आने वाला समय आपके लिए शुभ समाचार लेकर आ रहा है. आप यदि संतान सुख की चाह रख रहे हैं, तो आपको जल्द ही शुभ समाचार मिल सकता है. यदि किसी नए व्यवसाय की नींव रखना चाह रहे हैं, तो वो भी पूरी हो सकती है. अचानक से धन आगमन के नए रास्ते खुलते नजर आएंगे. घर परिवार में मांगलिक कार्य हो सकता है. घर में धार्मिक कार्य हो सकता है. किसी धार्मिक स्थल पर जाने की योजना बन सकती है. पूरी तरह से मन प्रसन्न और उत्साहित रहेगा. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.
सलाह: जीवन में जब चारों तरफ से खुशियों की बरसात हो तो ईश्वर का शुक्रिया जरूर कीजिए. उनकी असीम कृपा आपके ऊपर हमेशा बनी रहे, ऐसी प्रार्थना कीजिए.
11).कुंभ (Aquarius):-
Cards: Page of wands, Five of Pentacles
वर्तमान समय में आप कठिन परिस्थितियों से रूबरू हो रहे हैं. ऐसा वक्त है, जैसे सब कुछ खत्म होने की कगार पर आ चुका है. आप पूरी तरह से निराशा में घिर चुके हैं. विश्वास रखिए आपका समय बदलने वाला है. उससे पहले थोड़ा समय लीजिए और अपनी सभी परिस्थितियों का अवलोकन कीजिए. ईश्वर आपको जल्द ही इस परिस्थिति से राहत दे सकते हैं. आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. धीरे धीरे आप सफलता की तरफ आपके कदम बढ़ाना भी शुरू कर सकेंगे. धैर्य और विश्वास बनाए रखें, खुद पर भी और अपने ईष्ट पर भी.
सलाह: हमारे अच्छे और बुरे कर्म हमारे आगे आते रहते हैं. कोशिश कीजिए कि अच्छे करें.
12). मीन (Pieces):-
Cards: Five of wands, Judgement, Ten of Cups
वर्तमान समय में आपके जीवन में कुछ भी आपके अनुकूल नहीं चल रहा. जीवन चुनौतियों से भरा हुआ नजर आ रहा है. आप मेहनत तो बहुत कर रहे है पर उसके अनुरूप आपको सफलता नहीं मिल रही. थोड़ा धैर्य रखिए, वक्त आपके अनुकूल होता नजर आ रहा है. आपके अच्छे कर्म आपको अच्छा फल देंगे. आप जिस भी चीज की प्रतीक्षा कर रहे हैं, आपको जीवन में प्राप्त होती नजर आ रही है. यदि लंबे समय से किसी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं, तो उससे भी आपको राहत मिलती दिख रही है. आपका ईश्वर पर विश्वास और मजबूत होगा. आपके जीवन में अचानक सब चमत्कार की तरह अच्छा होता नजर आएगा. अध्यात्म की तरफ आपका झुकाव बढ़ेगा. आपका भरोसा खुद पर और आपके इष्ट पर बढ़ेगा.
सलाह: मन में अच्छे विचारों को जगह दीजिए. किसी का भी बुरा मत सोचिए. हम अच्छा सोचेंगे दूसरों का और उनसे अच्छा व्यवहार करेंगे. मन को सुख और शांति मिलेगी.