चार दिनों का ये महापर्व है. चौथे दिन उदयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस पूजा का समापन होता है उसके बाद ही महिला प्रसाद या फिर जो है व्रती जो प्रसाद या फिर कुछ भोजन लेती हैं. देखें दिल्ली से लेकर पटना कैसे मनाया जा रहा है छठ का त्योहार.