scorecardresearch
 
Advertisement

America में भारतीय मना रहे छठ का पर्व, व्रतियों ने घाट पर गाए गीत

America में भारतीय मना रहे छठ का पर्व, व्रतियों ने घाट पर गाए गीत

छठ पूजा भारत के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है, जिसे देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. भारतीय समुदाय ने अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी इस त्योहार को भव्यता से मनाया. हजारों लोग सूर्य देव की उपासना और पारंपरिक खारना अनुष्ठान के लिए एकत्रित हुए, जिससे वहाँ का वातावरण धार्मिक उत्साह से भर गया. यह पर्व सूर्य की पूजा और लोक आस्था से जुड़ा है, जो आपसी भाईचारे और स्नेह को बढ़ावा देता है. छठ पूजा की यही खासियत है कि यह केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि दुनियाभर में भारतीय संस्कृति का परचम लहराती है.

Advertisement
Advertisement