छठ पूजा भारत के प्रमुख और श्रद्धास्पद त्योहारों में से एक है, जिसे पूरे देश में बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष विभिन्न शहरों से छठ पूजा के अनुपम दृश्य सामने आए हैं. लोग उगते सूर्य को अर्घ्य देते हुए भगवान भास्कर और छठी मैया की भक्ति में लीन दिखाई दिए. पटना, लखनऊ, दिल्ली, और अहमदाबाद जैसे शहरों की तस्वीरों से उस आस्था को महसूस किया जा सकता है जो इस त्योहार के प्रति देशभर में है.