नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना की जा रही है. देश भर के मंदिरों में भव्य श्रृंगार किया गया है और सुबह से ही पूजा का दौर प्रारंभ हो गया है. झंडेवाला, छत्तरपुर, कालका जी मंदिर दिल्ली, मध्य प्रदेश के सतना, देवकाली मंदिर अयोध्या, अष्टभुजा मंदिर और माता वैष्णो देवी मंदिर सहित कई स्थानों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.