scorecardresearch
 
Advertisement

छठी मैया व्रत, खरना का रिवाज और अद्वितीय आस्था; अक्षरा सिंह के साथ खास शो

छठी मैया व्रत, खरना का रिवाज और अद्वितीय आस्था; अक्षरा सिंह के साथ खास शो

छठ पूजा, भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इस व्रत में खरना का दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है, जिसमें व्रती निर्जल उपवास शुरू करते हैं. शुद्धता और पवित्रता का विशेष ध्यान रखते हुए, व्रती गंगाजल से स्नान करते हैं और खीर का प्रसाद तैयार करते हैं. छठ पूजा में आत्मीय शक्ति और आस्था का अनुभव होता है, जो व्रती को ऊर्जा देती है. यह पर्व सुख, शांति और स्मृति का पर्व है.

Advertisement
Advertisement