कुंभ मेला 2025 में अखाड़ों के स्नान का समय और क्रम निर्धारित किया गया है. महानिर्वाणी अखाड़ा सबसे पहले 5:15 बजे अपने शिविर से चलेगा और 6:15 बजे तक स्नान स्थल पहुंचेगा. इसके बाद श्री निरंजनी और जूना अखाड़ा आएंगे. जानें अखाड़ों के स्नान का पूरा शेड्यूल और क्या हैं इनके लिए खास व्यवस्था.