महाकुंभ मेला के शुरू होने से पहले आजतक की ओर से प्रयागराज में 'धर्म संसद' का आयोजन किया गया है. इस मौके पर गायिका स्वाति मिश्रा ने भी अपनी प्रस्तुति दी. 'धर्म संसद' से मंच से स्वाति मिश्रा ने कई भजन सुनाए. देखें वीडियो.