प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भारी तादाद में भीड़ उमड़ रही है और अब तक केवल 16 दिनों में करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगा ली है...और लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी है. मौनी अमावस्या से पहले भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है. इस अवसर पर संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब अभी से प्रयागराज में आना शुरू हो गया है.