महाशिवरात्रि के मौके पर वाराणसी में विश्वनाथ मंदिर में भारी भीड़ देखी जा रही है. रात 2 बजे से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया. नागा साधुओं के प्रवेश की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. सीआरपीएफ, पीएसी और यूपी पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं. भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.