गंगा-जमुनी तहजीब वाले उत्तर प्रदेश में होली का उत्सव आज से नहीं बल्कि नवाबों के समय से मनाया जाता रहा है. नवाब वाजिद अली शाह होली खेलने के बेहद शौकीन थे. कहा जाता है कि उन्होंने मुहर्रम के मातम के दौरान भी होली खेली थी. आइए जानते हैं होली के लिए उनके प्यार की इस कहानी के बारे में.