ज्योतिषविद् प्रवीण मिश्र आज बात करेंगे कर्ज से मुक्त होने वाले उपायों के बारे में. आज के इस एपिसोड में हम जानेंगे कि कर्ज से मुक्ति पाने के लिए क्या मंत्र है और इसके क्या उपाय हैं. ज्योतिषविद् के अनुसार, नित्य एक माला जाप करने से कर्जे से मुक्ति मिलती है. कर्ज से मुक्ति के लिए "ऊं ऋण-मुक्तेश्वर महादेवाय नम:" मंत्र का जाप करें. हमेशा बुधवार के दिन ही कर्ज लें और मंगलवार के दिन लेने से बचें. लिए हुए कर्ज की पहली किस्त मंगलवार से देना शुरू करें. इस बारे में विस्तार से समझने और ज्योतिषविद् प्रवीण मिश्र से खास उपाय जनने के लिए देखिए ये वीडियो.