यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में चश्मे वाले बाबा भी पहुंचे हैं. चश्मे वाले बाबा एक नागा साधु हैं. उन्होंने आजतक से बातचीत में बताया कि उनका नाम चश्मे वाले बाबा क्यों पड़ा और नागा साधु अपने शरीर पर भस्म क्यों लगाते हैं? देखें चश्मे वाले बाबा का इंटरव्यू.