scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

2020 में जाग जाएगी सोयी तकदीर! अगर 12 महीने किए ये 12 उपाय

2020 में जाग जाएगी सोयी तकदीर! अगर 12 महीने किए ये 12 उपाय
  • 1/13
साल 2020 की शुरुआत में अब बस थोड़ा ही समय बाकी रह गया है. हर किसी की यही मंगलकामनाएं हैं कि आने वाला वर्ष उनके जीवन को खुशियों से भर दे. आपकी सभी ख्वाहिशें पूरी हो सकती हैं, अगर आप जनवरी से दिसंबर तक कुछ बेहद सरल उपाय नियमित रूप से करेंगे.
2020 में जाग जाएगी सोयी तकदीर! अगर 12 महीने किए ये 12 उपाय
  • 2/13
जनवरी-
इस महीने में की गई पूजा उपासना से रोजगार की समस्याएं दूर होती हैं. इस वर्ष जनवरी में किसी भी शनिवार को काले कम्बल और शुद्ध घी का दान कीजिएगा. इससे आपकी रोजगार और नौकरी की स्थिति ठीक हो जाएगी.
2020 में जाग जाएगी सोयी तकदीर! अगर 12 महीने किए ये 12 उपाय
  • 3/13
फरवरी-
इस महीने में किए गए उपायों से प्रेम संबंधों में सुधार होता है. इस वर्ष फरवरी के किसी भी शुक्रवार को राधा कृष्ण को गुलाब के फूलों की सुगन्धित माला चढ़ाएं. इससे आपके प्रेम संबंधों में सुधार होगा.
Advertisement
2020 में जाग जाएगी सोयी तकदीर! अगर 12 महीने किए ये 12 उपाय
  • 4/13
मार्च-
इस महीने में किए गए उपायों से शिक्षा और एकाग्रता में सुधार होता है. इस वर्ष मार्च के किसी भी बृहस्पतिवार को घर के पिछले हिस्से में केले का पेड़ लगाएं. उसमें नियमित जल डालें. इससे आपकी विद्या,बुद्धि और एकाग्रता में सुधार होगा.
2020 में जाग जाएगी सोयी तकदीर! अगर 12 महीने किए ये 12 उपाय
  • 5/13
अप्रैल-
इस महीने में किए गए उपायों से कर्ज से राहत मिलती है और आत्मविश्वास बढ़ता है. इस वर्षअप्रैल के किसी भी मंगलवार को रात्रि को 27 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे आपका आत्मविश्वास बढेगा और कर्ज की समस्या से मुक्ति मिलेगी.
2020 में जाग जाएगी सोयी तकदीर! अगर 12 महीने किए ये 12 उपाय
  • 6/13
मई-
इस महीने में किए गए उपायों से अच्छी सेहत और नाम यश की प्राप्ति होती है. इस वर्ष मई में रविवार को नमक और अदरक का सेवन न करें. इससे आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा और नाम यश में वृद्धि होगी.
2020 में जाग जाएगी सोयी तकदीर! अगर 12 महीने किए ये 12 उपाय
  • 7/13
जून-
इस महीने में उपाय करने से बड़े पद और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है. वर्ष 2020 के जून में किसी भी सोमवार को भगवान शिव का श्रृंगार करवाएं. इससे आपको बड़े पद की प्राप्ति सरलता से होगी.
2020 में जाग जाएगी सोयी तकदीर! अगर 12 महीने किए ये 12 उपाय
  • 8/13
जुलाई-
इस महीने में उपाय करने से विवाह और वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर होती हैं. इस वर्ष जुलाई में शुक्रवार को खट्टी चीजें न खाएं, खीर का सेवन जरूर करें. इससे आपका विवाह शीघ्र होगा , वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर होंगी.
2020 में जाग जाएगी सोयी तकदीर! अगर 12 महीने किए ये 12 उपाय
  • 9/13
अगस्त-
इस महीने में उपाय करने से धन संपत्ति की प्राप्ति होती है. इस वर्ष अगस्त में हर शनिवार को पीपल में जल डालकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इससे आपको धन और संपत्ति सरलता से प्राप्त होगी.
Advertisement
2020 में जाग जाएगी सोयी तकदीर! अगर 12 महीने किए ये 12 उपाय
  • 10/13
सितम्बर-
इस महीने में उपाय करने से कारोबार और बाज़ार में सफलता मिलती है. इस वर्ष सितम्बर में हर बुधवार को गणेश जी को दूब अर्पित करें. इससे आपके कारोबार की स्थिति बिलकुल अच्छी हो जाएगी.
2020 में जाग जाएगी सोयी तकदीर! अगर 12 महीने किए ये 12 उपाय
  • 11/13
अक्टूबर-
इस महीने में उपाय करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है. इस वर्ष अक्टूबर में नियमित रूप से भगवान विष्णु को तुलसी दल अर्पित करें. आपकी संतान प्राप्ति की इच्छा पूरी हो जाएगी.
2020 में जाग जाएगी सोयी तकदीर! अगर 12 महीने किए ये 12 उपाय
  • 12/13
नवम्बर-
इस महीने में उपाय करने से धन और बुद्धि दोनों मिल जाते हैं. वर्ष 2020 के नवंबर के हर बुधवार को गणेश जी को लड्डू अर्पित करें. इससे धन भी मिलेगा और बुद्धि भी.
2020 में जाग जाएगी सोयी तकदीर! अगर 12 महीने किए ये 12 उपाय
  • 13/13
दिसम्बर-
इस महीने में उपाय करने से वैभव और पारिवारिक सुख मिलता है. इस वर्ष दिसंबर में शिव परिवार की पूजा करें. इससे आपको पारिवारिक सुख और वैभव दोनों मिल जाएगा.
Advertisement
Advertisement