scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

मिलेगा प्रपोजल या टूटेगा रिश्ता, 2020 में कुछ ऐसी रहेगी आपकी लव लाइफ!

मिलेगा प्रपोजल या टूटेगा रिश्ता, 2020 में कुछ ऐसी रहेगी आपकी लव लाइफ!
  • 1/25
साल 2020 की शुरुआत होने में अब थोड़ा ही समय बाकी रह गया है. रिलेशनशिप या लव लाइफ के लिहाज से आने वाला साल कई राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है. 2019 में जो लोग अपनी लव लाइफ को खुलकर एंजॉय नहीं कर पाए, साल 2020 उनके लिए खुशियों की नई सौगात लेकर आ सकता है. एस्ट्रोसेज के अनुसार जानते हैं 2020 में 12 राशियों की लव लाइफ कैसी रहने वाली है.
मिलेगा प्रपोजल या टूटेगा रिश्ता, 2020 में कुछ ऐसी रहेगी आपकी लव लाइफ!
  • 2/25
मेष-
इस साल लव लाइफ में आपको मिश्रित परिणाम मिलेंगे. इस साल फरवरी और मार्च के महीने आपकी लव लाइफ के लिए बहुत जरूरी हैं. इस समय आप कुछ खूबसूरत पल एक दूसरे के साथ बिता पाएंगे.
मिलेगा प्रपोजल या टूटेगा रिश्ता, 2020 में कुछ ऐसी रहेगी आपकी लव लाइफ!
  • 3/25
इस साल फरवरी का महीना आपके लिए भाग्यशाली रहेगा और आप अपने दिल के किसी करीबी शख्स के साथ डेट पर जा सकते हैं. नए जोड़ों के लिए जून और जुलाई के महीने भी अच्छे रहेंगे. वहीं जो लोग अभी तक सिंगल हैं उन्हें भी इस साल अपना संगी मिल सकता है.
Advertisement
मिलेगा प्रपोजल या टूटेगा रिश्ता, 2020 में कुछ ऐसी रहेगी आपकी लव लाइफ!
  • 4/25
वृषभ राशि-
वैदिक ज्योतिष के अनुसार 2020 में आपके रिश्ते में कई परेशानियां आ सकती हैं. इस साल अपने प्रेमी के साथ सामंजस्य बिठाएं और उनके अनुसार चलने की कोशिश करें. छोटी-छोटी बातों को लेकर इस साल आपको झगड़ने से बचें.
मिलेगा प्रपोजल या टूटेगा रिश्ता, 2020 में कुछ ऐसी रहेगी आपकी लव लाइफ!
  • 5/25
आपको रिलेशनशिप में कुछ मर्यादाओं को ध्यान में रखना होगा. अगर आप दोनों के बीच कोई मतभेद हैं तो उन्हें दूर करने की कोशिश करें न की उनसे भागें. अपने इरादों को लेकर स्पष्ट रहें.
मिलेगा प्रपोजल या टूटेगा रिश्ता, 2020 में कुछ ऐसी रहेगी आपकी लव लाइफ!
  • 6/25
मिथुन राशि-
मिथुन राशि के लोग हर स्थिति को अच्छी तरह से संभाल लेंगे क्योंकि स्थिति के अनुसार आप अपने व्यवहार में कुछ परिवर्तन कर सकते हैं. लव राशिफल 2020 के अनुसार आप बातचीत के माध्यम से हर समस्या का समाधान इस साल निकाल पाएंगे.
मिलेगा प्रपोजल या टूटेगा रिश्ता, 2020 में कुछ ऐसी रहेगी आपकी लव लाइफ!
  • 7/25
अपने लवमेट को आप अपने बोलने की क्षमता के दम पर खुश कर सकते हैं और उनके मन में उत्पन्न होने वाले शक को दूर कर सकते हैं. अगर आप अपने प्रेमी के साथ विवाह के बंधन में बंधना चाहते हैं तो अगस्त और दिसंबर के माह में यह शुभ काम कर सकते हैं.
मिलेगा प्रपोजल या टूटेगा रिश्ता, 2020 में कुछ ऐसी रहेगी आपकी लव लाइफ!
  • 8/25
कर्क राशि-
इस साल इस राशि के लोगों को एक से ज्यादा लोगों के साथ प्रेम संबंध न रखें. ऐसा करना आपको नुकसान दे सकता है. साल 2020 में आपका स्वभाव अपने पार्टनर के प्रति बहुत अच्छा रहेगा जिसके कारण आप उनके साथ अच्छा समय बिता पाएंगे और आप दोनों के बीच प्यार और रोमांस बढ़ेगा.
मिलेगा प्रपोजल या टूटेगा रिश्ता, 2020 में कुछ ऐसी रहेगी आपकी लव लाइफ!
  • 9/25
आपको अपने संगी में एक अच्छा दोस्त नजर आएगा जिससे आपके रिश्ते में खूबसूरती आएगी. आप अपने संगी पर विश्वास करते हैं तो उनसे अपनी निजी बातें शेयर करें और उनसे सलाह लें.
Advertisement
मिलेगा प्रपोजल या टूटेगा रिश्ता, 2020 में कुछ ऐसी रहेगी आपकी लव लाइफ!
  • 10/25
सिंह राशि-
वैदिक ज्योतिष के अनुसार सिंह राशि के जातकों के प्रेम जीवन में साल 2020 में कई परिवर्तन आने वाले हैं. इस साल आपको अपने संगी को पर्याप्त समय देने की जरूरत है. हालांकि आपको उनके हर मामले में टांग अड़ाने से बचना भी होगा.
मिलेगा प्रपोजल या टूटेगा रिश्ता, 2020 में कुछ ऐसी रहेगी आपकी लव लाइफ!
  • 11/25
लंबे समय से चल रहा इस राशि के कुछ जातकों का रिश्ता इस साल टूट सकता है. वहीं कुछ लोग नया रिश्ता बना सकते हैं. आप दोनों के बीच खूब बातचीत होगी और आप अपने अनुभवों को अपने प्रेमी के साथ शेयर करेंगे.
मिलेगा प्रपोजल या टूटेगा रिश्ता, 2020 में कुछ ऐसी रहेगी आपकी लव लाइफ!
  • 12/25
कन्या राशि-
वैदिक ज्योतिष के अनुसार कन्या राशि का चिह्न साल की शुरूआत में पंचम भाव में शनि की स्थिति आपके प्रेम जीवन के लिए अच्छी है. आपका पार्टनर इस समय आपके सपोर्ट में खड़ा रहेगा और आपके हर फैसले को मानेगा. 2020 का पूरा साल प्रेम संबंधों के लिए अच्छा रहेगा.
मिलेगा प्रपोजल या टूटेगा रिश्ता, 2020 में कुछ ऐसी रहेगी आपकी लव लाइफ!
  • 13/25
वहीं इस राशि के जो जातक अब तक सिंगल हैं उन्हें कोई अच्छा जोड़ीदार इस साल मिल सकता है. मई से सितंबर के बीच कुछ परेशानियां आपके प्रेम जीवन में आ सकती हैं लेकिन इन परेशानियों को आप अपनी सूझबूझ से दूर कर लेंगे.
मिलेगा प्रपोजल या टूटेगा रिश्ता, 2020 में कुछ ऐसी रहेगी आपकी लव लाइफ!
  • 14/25
तुला राशि-
साल 2020 में आपको रिलेशनशिप में दिखावे से दूर रहना होगा. अपने जिद्दी स्वभाव पर भी आपको नियंत्रण रखने की जरूरत है, क्योंकि इससे आपका पार्टनर आपसे दूर हो सकता है. इसके साथ ही आपको अपने संगी को अपने हिसाब से चलाने की कोशिश न करें.
मिलेगा प्रपोजल या टूटेगा रिश्ता, 2020 में कुछ ऐसी रहेगी आपकी लव लाइफ!
  • 15/25
अगर आप अपने स्वभाव पर नियंत्रण कर पाएं तो यह साल अच्छा बीत सकता है. मई से सितंबर तक का समयकाल आपके रिलेशनशिप के लिए अच्छा रहेगा.
Advertisement
मिलेगा प्रपोजल या टूटेगा रिश्ता, 2020 में कुछ ऐसी रहेगी आपकी लव लाइफ!
  • 16/25
वृश्चिक राशि-
वृश्चिक राशि वालों के लिए साल 2020 मिला-जुला रहने वाला है. इस साल आपके जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. हालांकि यदि आप शांति के साथ परिस्थितियों को समझेंगे तो आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं. वहीं इस राशि के जो लोग अब तक सिंगल हैं वो किसी के साथ इस साल मिंगल हो सकते हैं.
मिलेगा प्रपोजल या टूटेगा रिश्ता, 2020 में कुछ ऐसी रहेगी आपकी लव लाइफ!
  • 17/25
जो जातक लंबे समय से किसी प्रेम संबंध में हैं उनके जीवन में छोटी-मोटी परेशानियां आ सकती हैं. शक और निराशा की स्थिति को दूर करने के लिए आपको इस साल कुछ बड़े निर्णय भी अपने प्रेम जीवन को लेकर लेने पड़ सकते हैं. वहीं जिन जातकों का ब्रेकअप हुआ था वो सुलह करके वापस अपने प्रेमी के करीब जा सकते हैं.
मिलेगा प्रपोजल या टूटेगा रिश्ता, 2020 में कुछ ऐसी रहेगी आपकी लव लाइफ!
  • 18/25
धनु राशि-
2020 धनु राशि वालों को रिलेशनशिप में अच्छे फल देगा. आपके चारों ओर इस साल प्रेम की हवा बहेगी.  अपने पार्टनर के साथ आप जितने ईमानदार रहेंगे उतना आपके लिए बेहतर रहेगा. अगर कोई समस्या आप दोनों के बीच है तो उसे बातचीत करके सुलझाएं.
मिलेगा प्रपोजल या टूटेगा रिश्ता, 2020 में कुछ ऐसी रहेगी आपकी लव लाइफ!
  • 19/25
साल 2020 के बीच में आप खुद को अपने पार्टनर के बहुत करीब पाएंगे. धनु राशि के कुछ जातक इस दौरान अपने पार्टनर से शादी की बात कर सकते हैं.
मिलेगा प्रपोजल या टूटेगा रिश्ता, 2020 में कुछ ऐसी रहेगी आपकी लव लाइफ!
  • 20/25
मकर राशि-
प्यार के मामले में यह साल मकर राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है. इस राशि के जो जातक अभी तक प्यार के एहसास से अछूते थे, उन्हें कोई खास इस साल मिल सकता है. वहीं कुछ जातक इस साल शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं.
मिलेगा प्रपोजल या टूटेगा रिश्ता, 2020 में कुछ ऐसी रहेगी आपकी लव लाइफ!
  • 21/25
अगर इस साल आप किसी को शादी के लिए प्रपोज करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको सकारात्मक जवाब मिलने के पूरे आसार हैं. प्यार का एहसास इस साल आपके व्यवहार में भी सकारात्मकता लाएगा.
Advertisement
मिलेगा प्रपोजल या टूटेगा रिश्ता, 2020 में कुछ ऐसी रहेगी आपकी लव लाइफ!
  • 22/25
कुंभ राशि-
राशिफल 2020 के अनुसार कुंभ राशि वालों को इस साल प्रेम जीवन में मिले-जुले परिणाम मिलने की संभावना नजर आ रही है. इस साल आपको प्रेम जीवन को बेहतर बनाने के लिए अधिक प्रयास करने होंगे और उन ख्वाहिशों को दूर रखना होगा जिनकी वजह से आपका प्रेमी आप से दूर जा सकता है.
मिलेगा प्रपोजल या टूटेगा रिश्ता, 2020 में कुछ ऐसी रहेगी आपकी लव लाइफ!
  • 23/25
अगर इस साल के सकारात्मक पहलू पर नजर डालें तो फरवरी और मार्च के महीने में इस राशि के कुछ प्रेमी जातक शादी के पवित्र बंधन में बंध सकते हैं.
मिलेगा प्रपोजल या टूटेगा रिश्ता, 2020 में कुछ ऐसी रहेगी आपकी लव लाइफ!
  • 24/25
मीन राशि-
राशिफल 2020 के अनुसार इस साल के बीच में आपको रिलेशनशिप में सुधार देखने को मिलेगा. इस साल की शुरूआत में आप अपने संगी को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे. आपके एकादश भाव में शनि की स्थिति आपके पंचम भाव को भी प्रभावित करेगी जिसकी वजह से प्रेम जीवन में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
मिलेगा प्रपोजल या टूटेगा रिश्ता, 2020 में कुछ ऐसी रहेगी आपकी लव लाइफ!
  • 25/25
साल 2020 के फरवरी-मार्च में स्थितियां आपके पक्ष में होंगी और इस समय आप अपने संगी को और वो आपको पूरा सम्मान देंगे.
Advertisement
Advertisement