सभी की इच्छा है कि साल 2020 उनके जीवन में खुशियों और उमंगों की नई सौगात लेकर आए. कोई करियर में तरक्की चाहता है तो कोई लाइफस्टाइल में बेहतर बदलाव की उम्मीद बांधे बैठा है. राशि के अनुसार लकी रत्न पहनने से आपका भाग्य चमक सकता है. आइए आपको बताते हैं 2020 में कौन सा रत्न आपकी राशि के अनुसार शुभ रहेगा.