पांचवां दोष- शनि दृष्टि दोष
- यह दोष शनि के कारण निर्मित होता है
- शनि की दृष्टि जिस भाव या जिस ग्रह पर पड़ती है उसका नाश हो जाता है
- जिस ग्रह को शनि देख लेता है, उस ग्रह का शुभ प्रभाव समाप्त हो जाता है
- और वह ग्रह जीवन में समस्याएं देने लगता है
शनि दृष्टि दोष से बचने के उपाय
- शनि की किसी ऐसी प्रतिमा के दर्शन न करें, जिसकी आंखें हों
- शनिवार को हनुमान जी के सामने खड़े होकर हनुमान चालीसा का पाठ करें
- शनिवार की शाम को छाया दान अवश्य करें.