scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

2020 की 5 'अनलकी' राशियां, जानें कौन से उपाय करने से टलेगा संकट

2020 की 5 'अनलकी' राशियां, जानें कौन से उपाय करने से टलेगा संकट
  • 1/13
साल 2020 कई राशियों के लिए अशुभ परिणाम लेकर आ सकता है. यह साल 5 राशियों के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं माना जा रहा है. वृष, मिथुन, तुला, कुंभ और मीन राशि के लोगों को सबसे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. आइए जानते हैं नए साल में कौन सी समस्याएं आपकी राशि को घेर सकती हैं.
2020 की 5 'अनलकी' राशियां, जानें कौन से उपाय करने से टलेगा संकट
  • 2/13
मेष-
साल 2020 में इस राशि में कोई खास समस्या नहीं दिखती है. फिर भी कारोबार में निवेश का ध्यान रखें.  साथ ही हड्डियों की समस्या से बचाव करें.

उपाय- भगवान शिव को हर शुक्रवार को इत्र अर्पित करे तथा सफेद वस्तु का दान करें.
2020 की 5 'अनलकी' राशियां, जानें कौन से उपाय करने से टलेगा संकट
  • 3/13
वृष-
स्वास्थ्य और रिश्तों के मामले में समस्या दिखती है. अपनी मानसिक स्थिति का विशेष ध्यान रखें. जीवनसाथी के साथ रिश्तों को ठीक से निभाएं. साथ ही पैसों की तंगी आपको घेरे रख सकती है.

उपाय-हर मंगलवार को हनुमान जी का दर्शन जरूर करें शहद शिवलिंग पर अर्पित करें
Advertisement
2020 की 5 'अनलकी' राशियां, जानें कौन से उपाय करने से टलेगा संकट
  • 4/13
मिथुन-
पारिवारिक मामलों में रिश्तों की समस्या हो सकती है.
चोट-चपेट से भी बचाव करना चाहिए. जल्दबाजी में निर्णयों से समस्या हो सकती है. नौकरी के मामले में भी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

उपाय- हर बृहस्पतिवार को केसर में गंगाजल मिलाकर तिलक जरूर लगाएं शिव चालीसा का पाठ भी करें
2020 की 5 'अनलकी' राशियां, जानें कौन से उपाय करने से टलेगा संकट
  • 5/13
कर्क-
कर्क राशि वालों को बहुत ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. हालांकि इस राशि के लोगों को व्यर्थ की चिंता रह सकती है. स्वास्थ्य में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव हो सकता है.

उपाय- हर शनिवार को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए तथा पीपल की सेवा भी करें
2020 की 5 'अनलकी' राशियां, जानें कौन से उपाय करने से टलेगा संकट
  • 6/13
सिंह-
सिंह राशि के जातकों के लिए भी यह वर्ष अच्छा गुजरने वाला है. कुल मिलाकर समस्याएं इस वर्ष कम होंगी, पर स्वास्थ्य में हल्का-फुल्का उतार-चढ़ाव रह सकता है. किसी भी वाद-विवाद में पड़ने से बचें.

उपाय- हर शनिवार को नीले रंग के वस्त्र जरूर धारण करना चाहिए  गणेशअथर्वशीर्ष का पाठ भी करें
2020 की 5 'अनलकी' राशियां, जानें कौन से उपाय करने से टलेगा संकट
  • 7/13
सिंह-
सिंह राशि के जातकों के लिए भी यह वर्ष अच्छा गुजरने वाला है. कुल मिलाकर समस्याएं इस वर्ष कम होंगी, पर स्वास्थ्य में हल्का-फुल्का उतार-चढ़ाव रह सकता है. किसी भी वाद-विवाद में पड़ने से बचें.

उपाय- हर बृहस्पतिवार को भगवान को पीले फूल अर्पित करना लाभदायक होगा शाम के समय पीले मीठे चावल भी बाटें
2020 की 5 'अनलकी' राशियां, जानें कौन से उपाय करने से टलेगा संकट
  • 8/13
तुला-
तुला राशि में ज्यादातर मानसिक समस्याओं के योग बन रहे हैं. वाहन चलाने में बहुत ज्यादा सतर्कता बरतें. निर्णयों में किसी भी तरह की जल्दबाजी न करें.

उपाय- हर मंगलवार को हनुमान जी लाल फूल चढाते रहना चाहिए और हनुमान कवच भी जरूर पढ़ें
2020 की 5 'अनलकी' राशियां, जानें कौन से उपाय करने से टलेगा संकट
  • 9/13
वृश्चिक-
वृश्चिक राशि वालों के लिए 2020 में शुभ समाचार लेकर आ सकता है. इस वर्ष समस्याएं समाप्त होंगी, पर करियर के मामले में थोड़ा ध्यान देना होगा. साथ ही नजदीकी लोगों के धोखे से सावधान रहें.

उपाय- हर शुक्रवार को शिव जी को सफ़ेद फूल जरूर अर्पित करें सफेद मिठाई बच्चों में बाटें
Advertisement
2020 की 5 'अनलकी' राशियां, जानें कौन से उपाय करने से टलेगा संकट
  • 10/13
धनु-
इस वर्ष स्थान परिवर्तन को लेकर दिक्कत होगी. परिवार से दूर रहने के योग बनते हैं. अगर मधुमेह है तो विशेष सावधानी रखें. घर-परिवार में भी आर्थिक हालात बेहतर नहीं होंगे.

उपाय- हर बुधवार को भगवान कृष्ण को तुलसी दल अर्पित करना शुभ होगा और ॐ मन्त्र 27 बार रोज जपें
2020 की 5 'अनलकी' राशियां, जानें कौन से उपाय करने से टलेगा संकट
  • 11/13
मकर-
इस वर्ष करियर में थोड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. अति आत्मविश्वास से समस्याएं बढ़ सकती हैं. बड़ी बीमारियों की भी चपेट में आ सकते हैं. प्रॉपर्टी में निवेश करने से भारी नुकसान हो सकता है.

उपाय- हर सोमवार को शिव जी को केवल जल और शहद अर्पित करना उत्तम होगा और शिवाष्टक का 1 बार पाठ करें
2020 की 5 'अनलकी' राशियां, जानें कौन से उपाय करने से टलेगा संकट
  • 12/13
कुम्भ-
स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव रह सकता है. कर्ज लेना बिल्कुल सही नहीं होगा. रिश्तों के मामले में सावधानी रखें. पार्टनर के साथ पूरे साल किसी न किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है.

उपाय- हर सोमवार को सूर्य देव को लाल फूल डालकर जल अर्पित करें और हर रोज सूर्याष्टक का पाठ करें
2020 की 5 'अनलकी' राशियां, जानें कौन से उपाय करने से टलेगा संकट
  • 13/13
मीन-
कारोबार के निर्णयों में सावधानी रखें. साझेदारी के मामले में सतर्क रहें. प्रेम के मामले में कुछ समस्याएं दिखती हैं. आर्थिक हालात भी कुछ बेहतर नहीं होंगे.
Advertisement
Advertisement