गुरु को भगवान से ऊंचा दर्जा दिया गया है क्योंकि वह हमें इस संसार में जीने तरीके और अंधकार से प्रकाश तक ले जाना का रास्ता दिखाते हैं. आज गुरु पूर्णिमा के दिन आप भी अपने जीवन को कष्टों से मुक्त कर सकते हैं. आइए जानें, कैसे करें गुरु की वंदना...
1. भगवान विष्णु को बनाएं अपना गुरु
ज्योतिष विद्या के अनुसार यदि आपके कोई गुरु नहीं है तो भगवान विष्णु को
गुरु मानकार आप उन्हें नमन कर सकते हैं. गुरु पूर्णिमा के दिन उन्हें नमन
करके उनसे कृपा की प्रार्थना करें और फूल-प्रसाद चढ़ाएं.
2. बुद्धि के लिए करें गीता पाठ
जो छात्र अपनी पढ़ाई को लेकर चिंतित हैं, उन्हें गुरु पूर्णिमा के दिन गीता पाठ करने के बाद कुछ देर गाय की सेवा करना चाहिए.
3. आर्थिक मजबूती के लिए
अगर कारोबार में हानि हो रही है और वह आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं तो आज के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को पीले अनाज, पीले वस्त्र और पिली रंग की मिठाई दान करनी चाहिए.
4. गुरु यंत्र की स्थापना
भाग्योदय के लिए किसी विद्वान की सहायता से शुभ मुहूर्त में गुरु यंत्र की स्थापना करें और उसका पूजन करें.
5. गुरु दोष दूर करने के लिए
जिस व्यक्ति की कुंडली में गुरु का दोष है, उसके आज के दिन गुरु का ध्यान करके जीवन में आ रही बाधाओं से मुक्ति की प्रार्थना करना चाहिए.