गणपति उत्सव के चलते आए दिन बॉलीवुड स्टार्स अलग अलग अंदाज में बप्पा को रिझा रहे हैं. कोई घर पर इकोफ्रेंडली गणेश स्थापना कर रहा है तो
कोई बप्पा के दर्शनों में व्यस्त है. हाल ही बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी गणपति बप्पा के दर्शन के लिए अंधेरी का राजा पहुंची.
शिल्पा शेट्टी गणपति बप्पा के दर्शन के लिए अपने बेटे संग पहुंची.
गणपति की अर्चना करतीं शिल्पा शेट्टी अपनी मां सुनंदा और बेटे वियान के साथ.
40 साल की शिल्पा शेट्टी गणेश चतुर्थी पर सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं.
बॉलीवु के एक्शन स्टार अजय देवगन लालबाग गणपति बप्पा की अर्चना करने पहुंचे.
अजय देवगन ने लालबाग पहुंचकर बप्पा से आर्शीवाद लिया.
लालबाग में गणपति उत्सव का नजारा कुछ ऐसा नजर आया.
गणपति बप्पा के शानदार भवन की ओर निहारते हुए अजय देवगन.
अजय देवगन ने गणपति दर्शन की इस तस्वीर को ट्विटर पर भी शेयर किया.
बंगाली एक्ट्रेस रितुपर्णा सेनगुप्ता ने भी अंधेरी का राजा में गणपति बप्पा के दर्शन किए.
आने वाली फिल्म 'प्यार का पचनामा 2' की स्टारकास्ट भी अपनी फिल्म की सफलता के लिए बप्पा के दर्शन करने पहुंची.