scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

इस महीने कैसी रहेगी आपकी सेहत? जानें, सभी राशियों का हाल

इस महीने कैसी रहेगी आपकी सेहत? जानें, सभी राशियों का हाल
  • 1/13
अप्रैल का महीने शुरू हो चुका है और स्वास्थ्य के लिहाज से यह माह कई राशियों के लिए बेहद अहम रहने वाला है. ज्योतिषविदों के अनुसार कुछ राशियों के जातकों को इस महीने बेहद संभलकर रहने की जरूरत है. जबकि कुछ राशियां इस महीने बेहद लकी रहे वाली हैं. जानिए अप्रैल के इस महीने में आपकी सेहत कैसी रहने वाली है.
इस महीने कैसी रहेगी आपकी सेहत? जानें, सभी राशियों का हाल
  • 2/13
मेष-
इस महीने आप को मुख्य रूप से अपनी कमर और पैरों से संबंधित तकलीफ हो सकती है. इसके अतिरिक्त जोड़ों में दर्द या फिर घुटनों और पिंडलियों में दर्द की परेशानी से जूझना पड़ सकता है. किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या की उम्मीद बहुत कम है. घर से बाहर की चीजें खाना आपको शारीरिक परेशानी दे सकता है.
इस महीने कैसी रहेगी आपकी सेहत? जानें, सभी राशियों का हाल
  • 3/13
वृषभ-
आपका स्वास्थ्य काफी हद तक अनुकूल रहने वाला है और आप अपने अच्छे स्वास्थ्य का भरपूर आनंद उठाएंगे और जीवन में चुस्ती और फुर्ती का अनुभव करेंगे. लेकिन नवम भाव में शनि, मंगल और बृहस्पति की युति होने से आपको विशेष रूप से जोड़ों के दर्द और गठिया के दर्द से बच कर रहना होगा. अधिक काम के बीच थोड़ा समय आराम के लिए भी निकालें ताकि थकान की वजह से आपको बेवजह की परेशानियां ना हों.
Advertisement
इस महीने कैसी रहेगी आपकी सेहत? जानें, सभी राशियों का हाल
  • 4/13
मिथुन-
स्वास्थ्य के लिहाज से देखने पर अप्रैल का महीना अधिक अनुकूल दिखाई नहीं दे रहा है, क्योंकि लग्न में ही राहु विराजमान है और इसकी वजह से आपका रवैया स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही भरा हो सकता है और ऐसे में आप अनाप-शनाप चीजें खाएंगे, जिससे स्वास्थ्य कमजोर पड़ेगा. इतना ही नहीं, महीने की शुरुआत में ही आपके अष्टम भाव में बृहस्पति, शनि और मंगल तीन ग्रहों का योग होने से विभिन्न प्रकार की शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं.
इस महीने कैसी रहेगी आपकी सेहत? जानें, सभी राशियों का हाल
  • 5/13
कर्क-
इस महीने आपको स्वास्थ्य के मोर्चे पर थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है. छठे भाव में उपस्थित केतु जहां आपको रक्त संबंधित दिक्कतें दे सकता है. सप्तम भाव में शनि, मंगल, बृहस्पति का योग आपको जननेन्द्रियों से संबंधित रोग दे सकता है. मानसिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए आपको मेडिटेशन करना चाहिए.
इस महीने कैसी रहेगी आपकी सेहत? जानें, सभी राशियों का हाल
  • 6/13
सिंह-
इस महीने आपका स्वास्थ्य काफी अच्छा रहेगा, लेकिन महीने के पूर्वार्ध में थोड़ी कमजोरी आ सकती है. व्यर्थ की चिंताएं आपकी मानसिक तनाव को बढ़ाने का कार्य करेंगे और संभवतः आप अपनी ऊर्जा शक्ति में कमी महसूस कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में भरपूर मात्रा में नींद लें. आपको विशेष रूप से अपने पेट और किडनी से संबंधित समस्याओं के प्रति जागरूक रहना होगा.
इस महीने कैसी रहेगी आपकी सेहत? जानें, सभी राशियों का हाल
  • 7/13
कन्या-
अप्रैल के महीने में स्वास्थ्य को लेकर अधिक दिक्कतें दिखाई नहीं देती हैं. हालांकि इस दौरान आपको अपच की समस्या रह सकती है या जोड़ों में दर्द अथवा पेट में दर्द की शिकायत से जूझना पड़ सकता है. आपको मानसिक और शारीरिक दोनों प्रकार के सुख मिलेंगे और आपका स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा.
इस महीने कैसी रहेगी आपकी सेहत? जानें, सभी राशियों का हाल
  • 8/13
तुला-
स्वास्थ्य की बात की जाए तो आपकी राशि का स्वामी शुक्र पूरे महीने अष्टम भाव में बैठेगा जिसकी वजह से अष्टम भाव से संबंधित फलों में वृद्धि होगी और आपको शारीरिक कष्ट होने की थोड़ी संभावना बन सकती है. चतुर्थ भाव में शनि और मंगल जैसे ग्रहों की युति छाती और फेफड़ों से संबंधित तकलीफ दे सकती है. ऐसे में विशेष रूप से धूम्रपान से बचें तथा शुद्ध हवा में सांस लेने का प्रयास करें.
इस महीने कैसी रहेगी आपकी सेहत? जानें, सभी राशियों का हाल
  • 9/13
वृश्चिक-
यदि आपके स्वास्थ्य पर निगाह डाली जाए तो अप्रैल के दौरान आपका स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा. आपकी राशि के स्वामी के तीसरे भाव में स्थित होने से रोगों के प्रति आपकी प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी और आप हर रोग से लड़ने में समर्थ होंगे. आठवें भाव का राहु दुर्घटना का योग बना सकता है, ऐसे में थोड़ा सावधान रहें और वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं. किसी से कोई भी वाहन मांग कर ना ले जाएं.
Advertisement
इस महीने कैसी रहेगी आपकी सेहत? जानें, सभी राशियों का हाल
  • 10/13
धनु-
ग्रहों की स्थिति आपकी राशि और राशि स्वामी पर होने के कारण स्वास्थ्य कुछ हद तक कमजोर रह सकता है. इसलिए आपको विशेष रूप से अपने खान पान की आदतों को सुधारना होगा, क्योंकि द्वितीय भाव में शनि और मंगल की स्थिति आपको खाने पीने से संबंधित समस्याएं दे सकती हैं. इस दौरान आपको वाणी दोष हो सकता है तथा आपकी दाहिनी आंख में कोई परेशानी आ सकती है.

इस महीने कैसी रहेगी आपकी सेहत? जानें, सभी राशियों का हाल
  • 11/13
मकर-
स्वास्थ्य के नजरिए से देखें तो अप्रैल का महीना आपके स्वास्थ्य को लेकर मिले-जुले परिणाम लेकर आने वाला है. आपका शरीर चुस्त-दुरुस्त बना रहेगा. वहीं, साथ में मंगल की स्थिति कुछ समस्याओं को जन्म दे सकती है. इसमें देव गुरु बृहस्पति का भी योगदान रहेगा. इस प्रकार कहें तो आपको इस महीने के दौरान आलस्य को त्याग कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता रखनी होगी और प्रतिदिन नियमित रूप से टहलने या जॉगिंग करनी होगी.
इस महीने कैसी रहेगी आपकी सेहत? जानें, सभी राशियों का हाल
  • 12/13
कुंभ-
आपकी राशि के स्वामी की बारहवें भाव में स्थिति आपको स्वास्थ्य समस्याएं दे सकती है और साथ ही साथ आप की साढ़ेसाती भी चल रही है जो मानसिक रूप से तनाव को बढ़ाने का काम करेगी. बृहस्पति और मंगल के साथ शनि का बारहवें भाव में स्थित होना आपको आंखों, निद्रा तथा पैरों में से संबंधित समस्याएं दे सकता है. इस दौरान हो सकता है कि आपको नींद कम आए अथवा बहुत ज्यादा आए.
इस महीने कैसी रहेगी आपकी सेहत? जानें, सभी राशियों का हाल
  • 13/13
मीन-
स्वास्थ्य और स्वास्थ्य के मामले में अप्रैल के महीने में आप ठीक-ठाक रहेंगे. एकादश भाव में बृहस्पति की स्थिति आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का पूरा प्रयत्न करेगी, लेकिन शनि, मंगल और चतुर्थ भाव में राहु की उपस्थिति रह रहकर कुछ समस्याएं दे सकती हैं. विशेष रूप से आपको बाएम कान, कमर, घुटने के दर्द, पेट से संबंधित रोग, अपच, आदि से बचने का प्रयास करना चाहिए.
Advertisement
Advertisement