वृश्चिक-
वृश्चिक राशि वालों को इस महीने फूक-फूक कर कदम रखने होंगे. इस महीने क्रोध पर काबू रखें और शत्रु बनाने से बचें. निवेश करने या कर्ज देने से हानि हो सकती है. सेहत खराब रहने के भी योग बन रहे हैं. परिजनों के स्वास्थ्य की भी चिंता सताएगी. आर्थिक लाभ मिलेगा, घरेलू खर्च ज्यादा बढ़ सकता है.