प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन करने के बाद मंदिर की आधारशिला रखी. सत्तर साल के इतिहास में नरेंद्र मोदी देश के पहले पीएम हैं, जिन्होंने अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन किए हैं. इससे पहले के प्रधानमंत्री अयोध्या तो जाते थे, लेकिन इन सभी ने रामजन्मभूमि से दूरी बनाए रखी थी. इसकी एक वजह ये भी थी कि उस समय ये मामला अदालत में चल रहा था. आइए जानते हैं इन प्रधानमंत्रियों के बारे में.