scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

गुजरात भूकंप से PM मोदी तक, ये हैं बेजान दारूवाला की 10 बड़ी भविष्यवाणी

गुजरात भूकंप से PM मोदी तक, ये हैं बेजान दारूवाला की 10 बड़ी भविष्यवाणी
  • 1/10
भारतीय ज्योतिष का पर्याय बन चुके ज्योतिषी बेजान दारूवाला ने शुक्रवार को 90 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. बेजान दारूवाला गुजरात के गांधीनगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. वे कोरोना पॉजिटिव थे और उनका इलाज चल रहा था. एस्ट्रोलॉजर बेजान दारूवाला ने ना केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में अपनी सटीक भविष्यवाणियों की वजह से ख्याति अर्जित की. बेजान दारूवाला के दरबार में अपना भविष्य जानने के लिए वो लोग भी जाते थे जिनके हाथों में लोगों के भविष्य को गढ़ने की जिम्मेदारी होती थी.
गुजरात भूकंप से PM मोदी तक, ये हैं बेजान दारूवाला की 10 बड़ी भविष्यवाणी
  • 2/10
बड़े-बड़े राजनेताओं से लेकर विख्यात धर्मगुरु, हर कोई उनका आशीर्वाद लेने के लिए जरूरत जाता था. यहां तक कि बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने एक बार उनसे अपने सिर पर हाथ रखने के लिए कहा था.
गुजरात भूकंप से PM मोदी तक, ये हैं बेजान दारूवाला की 10 बड़ी भविष्यवाणी
  • 3/10
मशहूर एस्ट्रोलॉजर की जिंदगी के तमाम ऐसे पहलू हैं जिनके बारे में बहुत कम लोगों को पता है. उनकी ज्योतिष विद्या से हर कोई परिचित है लेकिन बेजान दारूवाला कई और कलाओं में भी माहिर थे.
Advertisement
गुजरात भूकंप से PM मोदी तक, ये हैं बेजान दारूवाला की 10 बड़ी भविष्यवाणी
  • 4/10
बेजान दारूवाला का जन्म 11 जुलाई 1931 में हुआ था. उन्होंने अंग्रेजी से पीएचडी की थी और अहमदाबाद में अंग्रेजी के प्रोफेसर के तौर पर अपनी सेवाएं भी दीं.

गुजरात भूकंप से PM मोदी तक, ये हैं बेजान दारूवाला की 10 बड़ी भविष्यवाणी
  • 5/10
पारसी धर्म से होने के बावजूद, वह गणेश के परम भक्त के तौर पर जाने गए. वैदिक ज्योतिष, पश्चिमी ज्योतिष, टैरो रीडिंग, हस्तरेखा विज्ञान में उन्हें महारत हासिल थी.


गुजरात भूकंप से PM मोदी तक, ये हैं बेजान दारूवाला की 10 बड़ी भविष्यवाणी
  • 6/10
आपको जानकर हैरानी होगी कि बेजान दारूवाला एक कवि भी थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि ज्योतिष उनका प्रोफेशन है और कविताएं लिखना उनका पैशन. स्प्रिचुअल सिजलर्स उनकी पांचवी किताब थी. वह अध्यात्म, अपनी जिंदगी में आई महिलाओं और अपनी जीवन जीने के तरीके को लेकर कविताएं लिखते थे. बेजान दारुवाला कार्टून्स के काम को भी पसंद करते थे.

गुजरात भूकंप से PM मोदी तक, ये हैं बेजान दारूवाला की 10 बड़ी भविष्यवाणी
  • 7/10
बेजन दारुवाला की पत्नी गूली का साल 2014 में ही निधन हो चुका है. बेजन की पत्नी खुद भी टैरो कार्ड रीडर थीं. वह अपनी कविताओं का प्रेरणास्रोत अपनी पत्नी को ही बताते थे.  पत्नी की मौत के बाद बेजान दारुवाला ने कहा था, एक ज्योतिषी होने के नाते मैं अपनी पत्नी की मौत के लिए तैयार था लेकिन उसके जाने के बाद जो दर्द हुआ, उसके लिए मैं बिल्कुल तैयार नहीं था.
गुजरात भूकंप से PM मोदी तक, ये हैं बेजान दारूवाला की 10 बड़ी भविष्यवाणी
  • 8/10
उनका एक बेटा नस्तूर और गोद लिया बेटा चिराग है. नस्तूर भी एस्ट्रोलॉजर हैं. सोशल मीडिया पर बेजान अपने परिवार के साथ तमाम तस्वीरें शेयर करते रहते थे. बेजान दारुवाला ने कहा था कि उनका लगभग पूरा परिवार ही ज्योतिष विद्या में माहिर है.
गुजरात भूकंप से PM मोदी तक, ये हैं बेजान दारूवाला की 10 बड़ी भविष्यवाणी
  • 9/10
बेजान दारुवाला सटीक भविष्यवाणी कैसे करते थे? बेजन बताते थे कि अगर उनके सामने कोई शख्स होता था तो पहले वह उसे देखते थे और उससे उन्हें वाइब्रेशन मिलती थीं. फिर वह टाइमिंग पर ध्यान देते थे. तीसरा वह देखते थे कि दिन अच्छा, बुरा या उदासीन में से क्या है. फिर वह हाथ की रेखाओं पर गौर करते थे. इसके बाद भारतीय राशिफल और सबसे अंत में पश्चिमी राशिफल पर नजर डालते थे. ये सारी गणना वह अपने दिमाग में ही करते थे. सारी गणना करने के बाद वह गणेश की तरफ देखकर भविष्यवाणी कर देते थे.

Advertisement
गुजरात भूकंप से PM मोदी तक, ये हैं बेजान दारूवाला की 10 बड़ी भविष्यवाणी
  • 10/10
बेजान दारुवाला ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, मोरार जी देसाई और नरेंद्र मोदी की जीत के बारे में बिल्कुल सटीक भविष्यवाणी की थी. इसके अलावा, संजय गांधी की मौत, इंदिरा गांधी की हत्या, करगिल युद्ध, गुजरात भूकंप और 2011 विश्व कप के बारे में भी उनकी भविष्यवाणियां बिल्कुल सच साबित हुई थीं.

Advertisement
Advertisement