सावन का महीना खत्म हो चुका है. भाद्रपद की शुरूआत हो गई है. आम बोलचाल में इसे भादो का महीना भी कहते हैं. भाद्र का अर्थ होता है कल्याण देने वाला और भाद्रपद का अर्थ होता है- भद्र यानी अच्छे परिणाम देने वाले व्रतों का महीना. ये महीना लोगों को व्रत, उपवास, नियम और निष्ठा का पालन करवाता है. इस बार भाद्रपद का महीना 4 अगस्त से शुरू होकर 2 सितंबर तक रहेगा. ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय से जानते हैं कि भादो के महीने में किन राशियों का भाग्य चमकेगा.