बुध ग्रह कर्क राशि में 9 अगस्त को सुबह 5 बजकर 43 मिनट पर अस्त हो चुके हैं. ग्रहों के युवराज बुध के अस्त या उदय होने का सीधा असर इंसान की बुद्धि और व्यापार पड़ता है. बुध के अस्त होते ही सभी राशियों से इसका प्रभाव कम हो जाता है. यानी जिन राशियों को इससे फायदे या नुकसान हो रहे थे, उसमें कमी आ जाती है. बुध 1 सितंबर यानी अगले 23 दिनों तक अस्त रहने वाला है और मिथुन, कर्क, सिंह, वृश्चिक, कुंभ और मीन राशियों को इससे ज्यादा नुकसान है. आइए जानते हैं इसका सभी राशियों पर कैसा असर रहेगा.