कौन है बुध ग्रह?
सूर्य को राजा माना जाता है. बुध को राजकुमार माना जाता है. सूर्य के सबसे करीब बुध ग्रह ही है. कुंडली में बुध और सूर्य लगभग साथ साथ ही रहते है. बुध ग्रह कुंडली में 4, 6,8, 12वें भाव में शुभ नहीं होता हैबुध ग्रह परराहु शनि की दृष्टि हो तो भी बुध शुभ नहीं होता. बुध कन्या राशि में उच्च का होता है. बुध मीन राशि में नीच का होकर काम बिगड़ता है. बुध मेष ,कर्क,वृक्षिक धनु राशि में हो तो अशुभ हो जाता है.