बुध ने रविवार, 2 अगस्त को कर्क राशि में प्रवेश कर लिया है. बुध के कर्क राशि में आते ही बुधादित्य योग बन गया है. यह योग काफी शुभ माना जाता है. बुधादित्य योग बुध और सूर्य की युति से बनता है. किसी भी भाव में दोनों ग्रहों का एक साथ बैठना इस योग का निर्माण करता है. बुधादित्य योग से अगले 15 दिन कई राशियों को खूब लाभ मिलने वाला है. मुख्य रूप से मेष, मिथुन, कन्या, तुला, धनु और कुंभ राशि वालों को बड़ा फायदा होगा. आइए जानते हैं बुध गोचर से बने बुधादित्य योग का सभी राशियों पर कैसे प्रभाव पड़ेगा.