scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

धनु राशि में बुध का प्रवेश आज, 2 राशियों पर सबसे ज्यादा असर

धनु राशि में बुध का प्रवेश आज, 2 राशियों पर सबसे ज्यादा असर
  • 1/13
बुद्धि के देव यानी बुध ग्रह आज धनु राशि में प्रवेश करेगा. 5 दिसंबर से वृश्चिक राशि में विराजमान बुध का 3 बजकर 56 मिनट पर गोचर होगा. साल के आखिरी वक्त में होने वाले इस राशि परिवर्तन से कई राशियों पर असर सकता है. तुला और धनु राशि के जातकों पर इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिल सकता है.
धनु राशि में बुध का प्रवेश आज, 2 राशियों पर सबसे ज्यादा असर
  • 2/13
मेष-
इस दौरान आपके कई काम अटक सकते हैं जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं. इस राशि के छात्रों के लिए यह समय अच्छा रहेगा और आपको शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे. अपनी एकाग्रता को मजबूत बनाए रखने के लिए ध्यान करने का अभ्यास करें.
धनु राशि में बुध का प्रवेश आज, 2 राशियों पर सबसे ज्यादा असर
  • 3/13
वृषभ-
इस राशि के शादीशुदा जातकों की जिंदगी में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है. इसके साथ ही पारिवारिक माहौल भी इस समय अच्छा रहेगा. कारोबारियों को अपने गलत फैसलों की वजह से बड़ी हानि हो सकती है.

Advertisement
धनु राशि में बुध का प्रवेश आज, 2 राशियों पर सबसे ज्यादा असर
  • 4/13
मिथुन-
वैवाहिक जीवन में आप अपने जीवन साथी के प्रति समर्पित रहेंगे, लेकिन इसके बावजूद भी छोटे-मोटे झगड़े आप लोगों के बीच हो सकते हैं. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों के लिए यह समय अच्छा रहेगा और आप अपने काम का सही फल भी इस दौरान कार्य क्षेत्र में पाएंगे. प्रमोशन मिलने के भी इस समय पूरे योग हैं.
धनु राशि में बुध का प्रवेश आज, 2 राशियों पर सबसे ज्यादा असर
  • 5/13
कर्क-
यह गोचर आपके लिए शुभफलदायी साबित हो सकता है. इस दौरान आपको आपके काम करने के तरीके को लेकर सराहना मिल सकती है. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को अपनी रचनात्मकता के दम पर कार्य क्षेत्र में इस समय नई पहचान मिलेगी. विवाहित लोग अपने संगी के साथ कहीं घूमने का इस दौरान प्लान बना सकते हैं.
धनु राशि में बुध का प्रवेश आज, 2 राशियों पर सबसे ज्यादा असर
  • 6/13
सिंह-
पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर आपकी कहासुनी हो सकती है. छात्रों के लिए यह समय अनुकूल है. आप अपना सारा ध्यान इस वक्त पढ़ाई पर लगा पाएंगे. जो छात्र गणित से जुड़े विषयों का अध्ययन कर रहे हैं उन्हें इस गोचर के दौरान विशेष लाभ की प्राप्ति होगी.
धनु राशि में बुध का प्रवेश आज, 2 राशियों पर सबसे ज्यादा असर
  • 7/13
कन्या-
बुध का गोचर आपके लिए कई मायनों में शुभ रहेगा. बीते समय में आपके द्वारा की गई मेहनत का इस दौरान आपको सकारात्मक परिणाम मिल सकता है. इस गोचर काल में आपको कई क्षेत्रों से शुभ समाचार मिलने के योग हैं. इसके साथ ही इस राशि के कुछ जातक इस समय नया मकान खरीदने का भी मन बना सकते हैं.
धनु राशि में बुध का प्रवेश आज, 2 राशियों पर सबसे ज्यादा असर
  • 8/13
तुला-
इस समय आपके विरोधी भी आपके खिलाफ साजिशें रच सकते हैं. अगर इस दौरान आपको अपने कार्य क्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त करने हैं तो आपको आलस्य त्यागने की जरूरत होगी. अपने जीवन में आ रही परेशानियों को आप अपने किसी दोस्त या करीबी रिश्तेदार के साथ साझा कर सकते हैं.
धनु राशि में बुध का प्रवेश आज, 2 राशियों पर सबसे ज्यादा असर
  • 9/13
वृश्चिक-
यह गोचर आपकी कई परेशानियों को दूर कर देगा और आपको आशा अनुसार फल दिलाएगा. आर्थिक दृष्टि से देखा जाए तो इस गोचर के दौरान आप धन को संचित कर पाने में सफल होंगे और आपको पैतृक संपत्ति से भी लाभ होने के आसार हैं.
Advertisement
धनु राशि में बुध का प्रवेश आज, 2 राशियों पर सबसे ज्यादा असर
  • 10/13
धनु-
कारोबार से जुड़े इस राशि के जातकों को इस समय अपने विरोधियों से संभलकर चलने की जरूरत है. इस राशि के जातकों को पारिवारिक जीवन में भी धन से जुड़ी समस्याओं का सामना इस समय करना पड़ सकता है.
धनु राशि में बुध का प्रवेश आज, 2 राशियों पर सबसे ज्यादा असर
  • 11/13
मकर-
स्वास्थ्य पर इस गोचर का प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा, कुछ लेकिन अनचाहे खर्चे बीच-बीच में आपको परेशान कर सकते हैं. इस राशि के जो जातक विदेश जाने के सपने देख रहे थे इस दौरान उनके यह सपने पूरे हो सकते हैं.
धनु राशि में बुध का प्रवेश आज, 2 राशियों पर सबसे ज्यादा असर
  • 12/13
कुंभ-
पारिवारिक जीवन में भी खुशियां बनी रहेंगी और आप अपने जीवनसाथी और बच्चों के साथ आनंद के क्षण बिता पाएंगे. सामाजिक जीवन में आपकी गतिशीलता बढ़ेगी. अपने कुछ मित्रों के साथ मिलकर आप कहीं घूमने जाने का भी प्लान बना सकते हैं. प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के लिए पार्टनर को तोहफा देना शुभ होगा.
धनु राशि में बुध का प्रवेश आज, 2 राशियों पर सबसे ज्यादा असर
  • 13/13
मीन-
पारिवारिक जीवन सामान्य रहने की उम्मीद है. दांपत्य जीवन में इस दौरान आपको अच्छे फल मिलेंगे. जीवनसाथी के साथ आपकी नजदीकी इस समय बढ़ेगी. अपने करियर को सुनहरा बनाने के लिए अतीत में आपने जो प्रयास किए थे उनका अच्छा परिणाम भी आपको इस समय मिल सकता है.
Advertisement
Advertisement